ETV News 24
Other

मौसम का बदला मिजाज, अभी आज तक ओलावृष्टि व ठनके की आशंका

सासाराम

रोहतास जिला में कल सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला है किंतु कल शाम लगभग 7:00 बजे के करीब काफी आंधी चक्रवात हवाओं के साथ वर्षा हुई और कई जगहों पर ठनका गिरने की आशंका जताई जा रही हैं खबर लिखे जाने तक अभी ठनका गिरने की कहीं से पुष्टि नहीं हुई है बेमौसम बरसात से फसलों को कहीं लाभ तो कहीं हानि जरूर हुई है अभी भी किसानों के लिए अगले 24 घंटे कठिन होंगे. मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सात मार्च तक बिहार में बारिश, ओलावृष्टि और ठनका गिरने की आशंका है. दक्षिणी बिहार का इलाका ओलावृष्टि और ठनके के लिहाज से ज्यादा संवेदनशील रहेगा, जबकि उत्तर बिहार में बारिश के ज्यादा आसार हैं. इससे पहले फरवरी में प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, जिससे फसलों को नुकसान हुअा था. आइएमडी, पटना की तरफ से बुधवार को जारी आधिकारिक रिपोर्ट में पूरे बिहार में मौसम खराब होने का अनुमान जारी किया गया है.
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ 10वीं बार सक्रिय हो रहा है. ऐसा पिछले 20 वर्षों में कभी नहीं हुआ. खासतौर पर फरवरी-मार्च में इसकी सक्रियता को लेकर मौसम विज्ञानी भी आश्चर्यचकित हैं. बिहार में एक साथ पश्चिमी और पुरवैया हवा के टकराने से शनिवार तक अच्छी-खासी ओलावृष्टि होने के पुख्ता आसार हैं.
दोनों विपरीत दिशाओं में उठने वाली तेज हवाओं के चलते पूरा बिहार चक्रवाती जोन में तब्दील हो जायेगा. हालांकि, मौसम विज्ञान विभाग और प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्रों की मदद से किसानों को सतर्क रहने को भी कहा है. सिंचाई स्थगित करने और फसलों की कटाई में खासतौर पर सतर्कता बरतने को कहा है.
दो-तीन दिनों में गिरेगा तापमान : प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान गिरने की आशंका है. आइएमडी, पटना के मुताबिक रात के तापमान में कोई खास बदलाव होने की आशंका नहीं है. पटना रोहतास, गया, भागलपुर और पूर्णिया जैसे मुख्य शहरों का अधिकतम तापमान 29-30.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. इसे इस मौसम का सामान्य तापमान कहा जा रहा है. न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री से 18.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

Related posts

बरबीघा कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा दस हजार मास्क का वितरण

admin

औरंगाबाद में समाहरणालय के सामने 17.5 लाख की लूट

ETV NEWS 24

बालू लदे ट्रैक्‍टर का गुल्‍ला टूटा, ट्रैक्‍टर छोड चालक ईंजन लेकर फरार, मसौढी – नौबतपुर सडक मार्ग जाम

admin

Leave a Comment