ETV News 24
Other

घर बैठे ऑन-लाइन होगी जेल में बंदियों से मुलाकाती

सासाराम

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में किये गए लॉकडाउन के बीच जेल में बंदियों से मुलाकात की व्यवस्था अब ऑन-लाइन होगी। बंदियों के परिजन अब घर बैठे ही अपनों से मिल सकेंगे। इसके लिए कारा विभाग ने सभी जेलों के आईडी व पासवार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। आईडी व पासवार्ड जारी करने के बाद मुलाकातियों को पहले ऑन-लाइन मुलाकत की सूचना जेल प्रशासन को देनी होगी। इसके बाद जेल प्रशासन सूचना को स्वीकार्य कर सूचनादाता को ऑन-लाइन फार्म भरने की मंजूरी देगी। फॉर्म भरने की मंजूरी मिलने के बाद मुलाकाती फॉर्म में बंदी का नाम व पता लिखेंगे। मुलाकात करने का समय भी दर्ज किया जाएगा। मुलाकत के निर्धारित किये गए समय पर बंदी ऑन-लाइन उपलब्ध रहेगा। यदि उस समय मुलाकती उपलब्ध नहीं रहा तो मुलाकात का समय समाप्त कर दिया जाएगा। इससे जेल पर लगने वाली भीड़ बंद हो जाएगी। हालांकि यह व्यवस्था लॉकडाउन के दौरान ही जारी रहेगी। लेकिन सफल रहा तो इसे आगे भी लागू किया जा सकता है। इसकी जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि केसों की सुनवाई व पेशी की व्यवस्था ऑनलाइन की जा रही है। इसे देखते हुए मुलाकात की व्यवस्था भी ऑन-लाइन हो रही है। इससे बंदियों, उनके परिजनों व जेल प्रशासन को सुविधा होगी।

Related posts

इंदौर से आए दो प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन

admin

बेतिया जिला की खास खबरें, 18/12/2019

admin

शुभांगी हास्पिटल व विपुल चैरिटी ट्रस्ट के संयुक्त अभियान मे पांच सौ लोगों का खाध सामग्री बाँटने का लक्ष्य

admin

Leave a Comment