ETV News 24
Other

गिद्धौर जन शिकायत निवारण शिविर में उमड़ी आवेदकों की भीड़

जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार)गिद्धौर प्रखंड के महाराज चंद्र चूड़ विद्या मंदिर खेल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र की जनता की जन समस्याओं के निष्पादन हेतु जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ रविन्द्र यादव , उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर, जिला वन पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी भारती राज एवं प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एडीएम कुमार संजय प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी लखिन्द्र पासवान, जिला लोक जन शिकायत पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, डीसीएलआर मो. अतहर, जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु, जिला माध्यह भोजन पदाधिकारी फैयाज अहमद शमशी, सीएमओ डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी,डीटीओ रवि कुमार, सीओ अखिलेश कुमार सिन्हा, बीडीओ गोपाल कृष्णन, पीओ नरेश प्रसाद के अलावे संबधित विभागों के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक डॉ. रविन्द्र यादव ने जन शिकायत निवारण शिविर में क्षेत्र के दूरदराज से आये फरियादियों से कहा कि आप लोगों की हर समस्याओं के निवारण हेतु दर्जनों विभागों के काउंटर लगाये गये है। संबंधित विभाग से जुड़े मामलों को आप उन पदाधिकारियों के समक्ष रखे ताकि आपके मूलभूत समस्याओं का अविलंब निवारण हो सके। वहीं जनता के समस्याओं को गंभीरता से लेने के लिए जिलाधिकारी महोदय ने जो प्रयास किया है वो सराहनीय है। मैं जनहित में किये गये इनके प्रयास के लिए साधुवाद देता हूँ। वहीं जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने गिद्धौर के आम अवाम को संबोधित करते हुए कहा कि आपके जन समस्याओं के समाधान हेतु ही जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया गया है कि आपकी समस्याओं को आप तक पहुंच कर उनको गंभीरता से लेते हुए उन समस्याओं का त्वरित निष्पादन करवा सकूँ। यही मेरी प्राथमिकता है। आप अपनी समस्याओं को शिविर में संबंधित विभागों के काउंटर में निबंधित करायें उनका अविलंब समाधान निकाला जायेगा। वहीं इस जन शिकायत शिविर में डीसीसी अरुण कुमार ठाकुर ने उपस्थित आमजनों से कहा कि हम सभी जिले के संबधित पदाधिकारी आपकी बातों को गम्भीरता से लेते हुए उनके निष्पादन करने का निर्देश दिये हैं। आपके हर समस्या का समाधान किया जायेगा। जन शिकायत निवारण शिविर में
अंचल कार्यालय, राजस्व एवं जन शिकायत, खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,
शिक्षा विभाग जमुई,
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, कृषि प्रोधोगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा, जिला सांख्यिकी, लोक शिकायत निवारण, जीविका, सामाजिक सुरक्षा, विद्युत विभाग, मध निषेध, जिला बाल संरक्षण, अग्रणी बैंक कार्यालय जमुई, सहकारिता, महिला विकास निगम समाज कल्याण हेल्प लाइन, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग जमुई, जिला गव्य विभाग, जिला उद्योग, आपदा, जिला निबंधन सह परामर्श, कृषि भूमि संरक्षण विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रम विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभागों के कुल तीस काउंटर लगाये गये थे। जिनमें क्षेत्र के फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या रखी।
जन शिकायत निवारण शिविर में अंचल कार्यालय में 20 मामले आए, वहीं 21 लाभुकों का जमीन रसीद काटा गया। वहीं खाध आपूर्ति विभाग में नये राशन कार्ड के लिए 139 आवेदन आये। इधर प्रधानमंत्री आवास काउंटर में 125 लाभुकों से आवेदन लिए गये। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान काउंटर में 68 आवेदन शौचालय के लिए गये। वहीं 03 बजे के बाद आधे से ज्यादा काउंटर कर्मी काउंटर बंद कर चले गये। बताते चले कि
शिविर में जानकारी के अभाव में कुछ काउंटर खाली थे।

Related posts

कोरोना योद्धा पत्रकारों  को उर्मिला प्रमोद दीपक ने  किया सम्मानित

admin

मसौढ़ी में जननायक कर्पूरी ठाकुर विकास मंच ने की बैठक

admin

बहराइच के डीएम व एसपी ने किया लखैय्या जदीद व चमारनपुरवा हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण

admin

Leave a Comment