ETV News 24
Other

चेनारी में आलू 30 तो चीनी बिक रहा 50 रूपए किलो

चेनारी/रोहतास

देश में कोरोना वायरस को ले लॉकडाउन के चौथे दिन चेनारी में जमकर कालाबाजारी हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि किराना व सब्जी दुकानदारों ने दाम में भारी बढ़ोतरी की है। बाजार के सब्जी मंडी में 80 रूपए में पांच किलो मिलने वाला आलू अब 140 में बिक रहा है। जबकि गरीब मजदूर अगर एक किलो आलू मांगता है तो उन्हें 30-35 के भाव में दिया जा रहा है। सब्जी बाजार में भिंडी 80 रूपए किलो, परवल-कटहल 90 रूपए किलो बिक रहा है। सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। आमलोग परेशान हैं।

किराना दुकान में चीनी 50 रूपए किलो तक बेचा जा रहा है। सभी सामानों में 25-30 प्रतिशत दाम बढ़ाकर दुकानदारों द्वारा दिया जा रहा है इन दुकानों पर लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है। दिन भर वहां लोगों की भीड़ लग रही है। किराना दुकान पर अनावश्यक रूप से लोग बैठे रहते हैं। दुकानदार भी उनसे गप्पे हांक रहे हैं। प्रशासन सब्जी व किराना दुकानों पर रोक नहीं लगा रही है। दो दिनों तक चेनारी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया गया। लेकिन शनिवार को दिन भर बाजार में लोगों की आवाजाही रही। चौक-चौराहों पर पुलिस बल चुपचाप बैठे रहे। यहां तीन पेट्रोल पंप हैं। इसमे दो पेट्रोल पंप पर ताले लटके हैं। कृषि कार्य व इमरजेंसी में जाने वाले लोगों को कठिनाई हो रही है।

Related posts

अनियंत्रित बाइक सवारों ने महिला को मारी टक्कर तीन जख्मी ,दो रेफर

admin

संविधान बचाओ भारत बचाओ मोर्चा ने कि बैठक

admin

हथियार बंद अपराधियो ने पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट करते हुए लगभग पाँच लाख रुपये लूट कर फरार

admin

Leave a Comment