ETV News 24
Other

संविधान बचाओ भारत बचाओ मोर्चा ने कि बैठक

सासाराम

करगहर — प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय शिव मंदिर परिसर में रविवार को संविधान बचाओ भारत बचाओ मोर्चा के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिस बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक राजवंश पासवान और संचालन सुनील पासवान ने किया .वही वक्ताओं ने कहा कि 18 फरवरी को सासाराम स्थित रेलवे मैदान में संविधान बचाओ भारत बचाओ मोर्चा के तहत मशाल यात्रा का आयोजन किया गया है । जिसे सफल बनाने के लिए जिला के सभी प्रखंडों में विगत पांच फरवरी से 12 फरवरी तक कार्यकर्ताओं की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है ।उन्होंने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में अजरकता का माहौल कायम हो चुका है । केंद्र की सरकार असली मुद्दों को भटकाने के लिए तरह तरह के कानून पास कर रही है ।जिसके विरुद्ध में यह मोर्चा कार्य कर रहा है ।देश में महंगाई ,बेरोजगारी, किसान आत्महत्या कर रहे हैं ।इससे बेखबर सरकार नागरिकता संशोधन कानून जैसे विवादित कानून पास कर देश में अजरकता पैदा कर रही है ।मोर्चा के सदस्य जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सासाराम चलने के लिए जागरूक कर रहे हैं । मौके पर शंकर सिंह ,अयोध्या राम,संजय यादव, किशोर कुमार आनंद, देव आनंद कुमार, वीर बहादुर राम, सुनील कुमार वर्मा ,एम एम मुजफ्फर ,रामेश्वर यादव, दिनेश्वर यादव आदि शामिल थे ।

Related posts

योग शिविर में ग्रामीणों को कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपायों संबंधित दी गई जानकारी

admin

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी कारवाई नही

admin

दुष्कर्म के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

admin

Leave a Comment