ETV News 24
Other

समोसा बेचने वाले ने कोरोना को ले भेजी सहायता राशि

सूर्यपुरा

कहते है आदमी पैसे से नहीं दिल से अमीर होता है। इसे सूर्यपुरा गढ़ के एक समोसा बेचने वाले ने कोरोना से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेज कर साबित किया है। सूर्यपुरा गढ़ के निवासी अनिल कुमार गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करता है। बड़ी मुश्किल से समोसा बेच उसके परिवार की जीविका चलती है। अनिल पैसे से भले गरीब है लेकिन सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाता रहा है।

15 वर्षों से कला मंडल दुर्गा पूजा समिति का सचिव रह चुका है। अनिल की मानें तो कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों के ऊपर क्या गुजर रही होगी। उनके दर्द को उसने महसूस किया। गरीबी की मार व परिवार के भरण पोषण की जिम्मेवारी को झेलने के बाद वह इसे बखूबी समझता है उनके दर्द को महसूस कर फैसला लिया कि उनके लिए एक दिन सारा परिवार उपवास रखेंगे। जीविका से बची हुई राशि को पीड़ितों के नाम करेंगे। इसी जुनून के साथ अनिल ने परिवार के भरण पोषण के एक दिन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। गरीब व पीड़ित परिवार के एक सदस्य का भोजन प्रतिदिन देने का संकल्प लिया है। जान की परवाह किए बगैर गांव की गलियों में घूमकर लोगों को घरों में सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक कर रहा है। समोसे बेचने वाले द्वारा उठाए गए कदम को देख लोगों ने काफी सराहना की है। सोशल मीडिया पर इन दिनों समोसा बेचना वाला अनिल लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बना है।

Related posts

एक ऐसा गांव जहां लोग प्याज और लहसुन का नहीं करते हैं इस्तेमाल

ETV NEWS 24

महादलित बस्तियों में मास्क व सैनेटाइजर का वितरण

admin

बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने पराली नहीं जलाने की ली शपथ

ETV NEWS 24

Leave a Comment