ETV News 24
Other

लॉक डाउन से कृषि कार्य नहीं होगा प्रभावित

सासाराम

रोहतास बिहार के कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में राज्य के किसानों एवं पशुपालकों को कोई कृषि कार्यों में कोई परेशानी नहीं हो सरकार द्वारा इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कृषि मंत्री ने कहा कि अभी रबी फसलों के कटनी का समय है ऐसी स्थिति में कृषि कार्य प्रभावित नहीं हो इसके लिए कृषि विभाग द्वारा एडवाइजर जारी की गई है कुछ जिलों से किसानों द्वारा फसलों की कटाई के लिए कंबाइन हार्वेस्टर के परिचालन के लिए ड्राइवर की व्यवस्था करने का आग्रह किया जा रहा है बिहार में कंबाइन हार्वेस्टर का ड्राइवर पंजाब एवं अन्य राज्यों से आते हैं कोरोना के कारण लॉक डाउन होने के कारण पंजाब एवं अन्य राज्यों से ड्राइवर को आने में परेशानी हो रही है माननीय मंत्री ने कहा कि आज उन्होंने इस संबंध में रोहतास के जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित से इस संबंध में बात की तथा इसके लिए आवश्यक उपाय करने के लिए निर्देश दिए गए हैं जिले के सभी किसान सलाहकारों एवं कृषि समयनयाक को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने पंचायतों में कंबाइन हार्वेस्टर के परिचालन के लिए आवश्यक ड्राइवर का आंकलन कर लें तथा इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि जिला पदाधिकारी द्वारा पंजाब से चालकों को लाने के संबंध में परमिट या पास निर्गत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी रोहतास के सूअरों की मौत के संबंध में कृषि मंत्री ने कहा कि इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को इस पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है पशुपालन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग इसके लिए सतर्क है सूअरों से किसी प्रकार का संक्रमण मनुष्यों में फैलने की कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है तथा इसकी कोई संभावना भी नहीं है अतः माननीय मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें तथा कोरोना से लड़ने में सहयोग करें और सावधानी बरतें सुरक्षित रहें।

Related posts

एलडीएम कार्यालय में ऋण योजनाओं की हुई समीक्षा

admin

रेफरल अस्पताल में हुआ बंध्याकरण ऑपरेशन डॉक्टर सादया अहमद और एनएम सरिता कुमारी के द्वारा किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन

ETV NEWS 24

गिद्धौर पहुंचे डीएम, जल जीवन हरियाली योजना का लिया जायजा

ETV NEWS 24

Leave a Comment