ETV News 24
Other

लाॅकडाउन में मटरगश्ती करने वाले लोगों की खैर नहीं, खुद सड़क पर उतर गये हैं रोहतास एसपी

सासाराम

रोहतास जिले के डेहरी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला पुलिस-प्रशासन के द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग लॉक डाउन का उलंघन कर सड़को गलियों में मटरगस्ती करने निकल जा रहे है। ऐसे लोगों से निपटने के लिये रोहतास पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने खुद कमान संभाली है। एस पी रोहतास के नेतृत्व में पुलिस ने अनावश्यक घूम रहे लोगो और मटरगस्ती कर रहे युवकों को देर शाम जमकर क्लास लगायी एवं उनके गाड़ियों को जब्त कर चालान काट गया। पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि लॉक डाउन की घोषणा के बाद वैसे तो लोग खुद जागरूक हैं और घरों से नहीं निकल रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को ना समझते हुए बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं और मटरगस्ती कर रहे है ऐसे लोगों के लिये ही पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा सूबे में लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित और पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने खुद ही लाउड स्पीकर के माध्यम से घूम- घूम कर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर जागरूक करते नजर आ रहे है और बेवजह सड़को पर घूम रहे लोगो के खिलाफ सख्ती से करवाई करते नजर आ रहे है। डेहरी अनुमंडलाधिकारी लाल ज्योतिनाथ शाहदेव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में पूरे शहर में लॉक डाउन का सही से अनुपालन नहीं करने वालों और अनावश्यक सड़कों पर घूमने और बाइक से मटरगश्ती करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई। शुक्रवार की सुबह से ही डेहरी अनुमंडलाधिकारी लाल ज्योतिनाथ शाहदेव व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार दल बल के साथ पूरे डेहरी ऑन सोन शहर में घूम घूम कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए अनावश्यक सड़कों पर मटरगश्ती करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

Related posts

कुआं में मिली लाश से लोगों में हडकंप

ETV NEWS 24

मांस लदे होने की आशंका पर चमड़ा लदे ट्रक को रोका

admin

हरिहरनाथ_मंदिर_सोनपुर

ETV NEWS 24

Leave a Comment