ETV News 24
Other

सासाराम में मीट-मछली की बिक्री पर 15 दिनों के लिए लगी रोक

सासाराम

देश के 13 राज्यों में पैर पसारने वाला कोरोना वायरस का प्रकोप देखते हुए बिहार के सासाराम जिले के रोहतास प्रशासन ने पूरी तरीके से सोमवार से मीट- मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. अंचलाधिकारी विकास कुमार ने मुर्गा व्यवसायी, मीट व्यवसायी, मटन व्यवसायी एवं जनप्रतिनिधियों को सूचित कर बैठक बुलायी है और उसमें यह निर्णय लेने की बात कही है कि 15 दिनों के लिए प्रखंड के मुर्गा, मटन व मछली विक्रेताओं को अपनी दुकानें बंद करने के लिए कही जायेगी और करोना वायरस को प्रखंड में पैर नहीं पसारने के लिए आवश्यक कदम उठायेगी, वहीं थाना अध्यक्ष सम्राट सिंह ने अपने चौकीदारों को परेड करा कर यह आदेश दिया है कि थाना अंतर्गत जितने भी गांव हैं, उसमें विदेशों से आये हुए लोगों की तुरंत हॉस्पिटल एवं थाना को सूचना दें और उन्हें एहतियात के तौर पर उनकी जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में कराने के लिए लेकर आवे और वैसे हर व्यक्ति पर नजर रखें जो विदेशों से अपने घर पर हाल के दिनों में आये हुए हैं. आम लोगों से भी आग्रह किया है कि लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दें और तरीका बताएं।

Related posts

बिजली बिल माफ करें सरकार – रितेश

admin

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा आज सीमावर्ती चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया

admin

किल्लत /गर्मी की शुरुआत में ही सूखने लगे चापाकल

admin

Leave a Comment