ETV News 24
Other

योग शिविर में ग्रामीणों को कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपायों संबंधित दी गई जानकारी

मसौढ़ी/बिहार

धनरुआ के सिकोहा गांव स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प की ओर से आयोजित 85वां निशुल्क योग शिविर में ग्रामीणों को कोरोना वायरस और इससे बचाव व रोकथाम के उपायों से संबंधित जानकारी दी गई ! योग प्रचारक अमर कुमार ने बताया कि सरकार एवं हम सब की जिम्मेदारी है कि अपने समुदाय को कोरोना के बारे में सही जानकारी दी जाए ! लोगों को चिंता या घबडाहट में डालकर इस स्थिति से मुकाबला नहीं किया जा सकता ! उन्होंने स्वस्थ्य शरीर के लिए ग्रामीणों को गिलोम और गोधन अर्क के इस्तेमाल व नियमित योग करने की सलाह दी ! पांच दिवसीय इस योग शिविर में सिकोहा के अलावा पथरहट , थुहापर व आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीण शामिल थे ! मौके पर आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रभारी शिक्षक अरविंद कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे !

Related posts

मसौढ़ी में मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों सह गैस वेन्डर सफाईकर्मी को गम्छा देकर सम्मानित किया गया

admin

कबतक बेटियां होती रहेगी हैवानीयत का शिकार, कितनी निर्भया,आशिफा,प्रियारेड्डी को जलना होगा इस आग में – राठौड़

ETV NEWS 24

नोखा से तिलौथू पैदल जा रही महिला सड़क दुघर्टना में घायल

admin

Leave a Comment