ETV News 24
Other

कबतक बेटियां होती रहेगी हैवानीयत का शिकार, कितनी निर्भया,आशिफा,प्रियारेड्डी को जलना होगा इस आग में – राठौड़

जमुई/बिहार

ब्यूरो अजीत कुमार

सहती और जलती बेटियाँ-आखिर कब तक-पता नहीं कौन मोमबत्तियां पकड़ना सीखा गया हमें…
वरना नारी के सम्मान में तो लंका दहन हो गई थी,पर शायद आज का मानव समाज बड़ी-बड़ी संस्थाओं और उँची तालीमों के वावजूद बलात्कार जैसी घृणित घटना तथा जिंदा जला देने जैसी नीच हरकत करने से गुरेज़ नहीं करते। उक्त कथन हैं जानेमाने समाज सेवक गौरव सिंह राठौड़ के जो कहतें हैं, निर्भया,आशिफा और प्रिया रेड्डी जैसे कितनी बेटियां उस घृणा का शिकार होगी। फिर क्या बेटियां सिर्फ भोग की वस्तु बन कर रह गयी है जहाँ बेटियों को देवी दुर्गा,लक्ष्मी,ज्ञान की देवी सरस्वती मान कर पूजा जाता है वही आज बेटियों का सम्मान ढकोसला बन कर रह गया है। अपनी पीड़ा प्रदर्शित करते हुए उक्त बातें गौरव सिंह राठौड़ ने दुर्गा मंदिर चौक परिसर पहुँचकर अशोक स्थंभ के प्रांगण में देश में हैवानियत की शिकार बेटी प्रियंका रेड्डी के बारे में कही अपने संघ एवं बुद्धिजीवी समाज के बीच में कैंडल जला कर उसकी आत्मा की शन्ति के लिए मौन रखा तत्पश्चात सरकार एवं सिस्टम खिलाफ अपना रोष दिखाया। उन्होनें बताया की आज की युवा पीढ़ी कहीं ना कहिं अपनी सभ्यता संस्कृति को भुल पाश्चात्य का अनुशरण करने लगी है जहाँ महिलाओं को भोग की वस्तु माना जाता है। उन्होनें पोर्न साईट को भी इसका दोषी माना और अपना गुस्सा उतारा जहाँ इस तरह की चीजें परोसी जाती है उन्होनें भारत सरकार से ऐसे पोर्न साईट को भी बंद करने की माँग की वही संयोजक के अगुवाई में दर्जनभर युवको ने स्टेशन चौक से कैंडल मार्च निकाल कर दुर्गा चौक पे इसे संपन्न किया जिसमें नव युवक संघ प्रभारी डिसकी गुप्ता,राजू यादव पूर्व प्रत्याशी विष्णु यादव अवधेश कुमार मंडल सूरत शाह आलम अंसारी कन्हैया गुप्ता अशोक साह मनीष कुमार आलोक कुमार मुकेश कुमार राव,झाझा के गणमान्य बुद्धिजीवी वर्ग,आम नागरिक भारी संख्या में युवा मौजूद थे।

Related posts

Police seek contempt of court action against Harsh Mander over speech at Jamia

admin

प्रेमी प्रेमिका ने लगाई फांसी

admin

टॉप 10 अपराधि संजीव साह उर्फ बंठा को धर्मपुर (भोला टॉकीज प्रांगण मधुलिका सिंह के घर लुटकांड मे 1 लाख के 5 सिक्के के साथ किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment