ETV News 24
Other

दिव्यांगों के लिए लगाया गया बहुआरा में जाँच शिविर

करगहर –प्रखंड क्षेत्र के बकसडा पंचायत के बहुआरा ग्राम में निःशक्तता एवं दिव्यांगों के लिए मंगलवार को शिविर लगाया गया जिस शिविर में अंठानबे आवेदन पड़े। जिसमें अड़तालीस रोगियों का जाँच कर निदान किया गया।जिस दिव्यांग रोगी को जिसको विकलांगता ट्राई साइकिल के लिए छब्बीस लोग,वही दस लोगों ने व्हील चेयर के लिए के चुना गया। कान से बहरे चार रोगियों को लिए एयर फोन के लिए चयन किया गया। अन्य रोगियों को मेडिकल जांच कर के सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। जांच कर रहे चिकित्सक डॉ0 शुभम कुमार( पीएसओ) डॉ0 श्री ओम सिंह (हड्डी रोग) बबलू सिंह (टेक्नीशियन) आशुतोष दीक्षित (डाटा मैन) इन सभी चिकित्सकों के द्वारा शिविर में जुट सभी रोगियों को बारी बारी से जांच कर रिपोर्ट कार्ड के बनाये गये। मौके पर बकसडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुस्ताक अंसारी, भानु प्रकाश, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद सिंह, रमेश जी, संजय गांधी शुक्ला एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

पान मसाला एजेंसी में ताबड़तोड़ फायर‍िंंग कर लूटपाट, कर्मचारी की हत्‍या

admin

नासरीगंज के वार्ड 08 की टीम ने महादेवा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

admin

करंट से किसान की हुई मौत, सड़क जाम

admin

Leave a Comment