ETV News 24
Other

पान मसाला एजेंसी में ताबड़तोड़ फायर‍िंंग कर लूटपाट, कर्मचारी की हत्‍या

उत्तर प्रदेश लखनऊ

रिपोर्ट – (etv न्यूज 24) वागीश कुमार

लखनऊ – लखनऊ के चौक स्थित एक बड़ी पान मसाला एजेंसी पर दिनदहाड़े लूट हुई। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर काम कर रहे नौकर को गोली मारकर पैसों भरा बैग छीन लिया। घायल कर्मचारी को आनन फानन ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रॉमा सेंटर पर आक्रोशित व्यापारियों की भीड़ लग गई। इसी बीच पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। यह है मामला चौक थाना क्षेत्र के नादान महल रोड पर राम निवास सुनील कुमार की पान मसाले की एजेंसी पर दिन दहाड़े गोली चल गई। दोपहर दो बजे के करीब दुकान पर कर्मचारी सुभाष बैठा हुआ था। अचानक ही वहां दो बाइक सेे चार बदमाश आ गए और सुभाष से पैसों भरा बैग छीनने लगे। सुभाष ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और बैग लेकर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर चौक,वजीरगंज और बाजार खाला की पुलिस मौके पर पहुँचे, लेकिन कुछ देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। अधिकार‍ियों के न‍िर्देश के बाद चौक पुलिस ने मामला हाथ में ल‍िया। बदमाश लूट के इरादे से दुकान में घुसे थे वो कितनी रकम ले गए अभी बताया नहीं जा सकता। घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे सहित कई प्रमुख अधिकारी पहुंचे। दो बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था जबकि दो नकाब लगाए हुए थे। ट्रॉमा में हुई मौत घायल हालत में सुभाष को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं दुकान के मालिक और अन्य व्यापारियों की भीड़ ट्रॉमा सेंटर में जुट गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि दोहपर करीब दो बजे की घटना है दुकान पर बैठे हुए कर्मचारी से चार बदमाशों ने पैसों भरा बैग छीना और गोली मार दी। सुभाष की मौत हो गई है, अभी बैग में कितने पैसे थे इसका पता नहीं चल पाया है। भीड़भाड़ वाले इलाके से आराम से भागे बदमाश घटना चौक स्‍थ‍ित नादान महल रोड की है। राजधानी का यह इलाका उन व्‍यस्‍ततम क्षेत्रों मेंं से एक है, जहां हर समय जाम की स्‍थ‍ित‍ि रहती है। सड़क पर पैदल चलने वालोंं को भी यहां आसानी से रास्‍ता नहीं म‍िलता है। ऐसे में बदमाशों के इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से न‍िकल जाना पुल‍िस प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली का ही नतीजा है।

Related posts

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन किया जाना चाहिये:- मुख्यमंत्री

admin

मधुबनी-बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

admin

ए एस आई को नम आँखों से दी गयी सलामी

admin

Leave a Comment