ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज में विन्यदा एकेडमी विद्यालय ने अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए बढ़ाया हाथ

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। गुरुवार को स्थानीय शहर के सासाराम रोड स्थित विन्यदा एकेडमी विद्यालय परिवार ने 13 चयनित आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी बच्चों को दशवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा देने के लिए गोद लिया है। विन्यदा एकेडमी विद्यालय के निदेशक विनय कुमार सिंह ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार के उपस्थिति में इसकी घोषणा किया और उन्हीं के हाथों बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कराया। निदेशक ने अपने पिता बहादुर सिंह की पुण्यतिथी पर यह घोषणा किया है। विद्यालय के प्रबंधक अनुराग सिंह ने बताया कि इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर 13 बच्चे जिसमे 6 छात्राएं हैं एवं 7 छात्र शामिल है, उन्हें विद्यालय परिवार के द्वारा निःशुल्क शिक्षा देने का घोषणा किया गया है। इसमें अधिकांश बच्चे अनाथ हैं। मुख्य अतिथि व स्थानांतरित अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस कार्य के लिए विद्यालय का काफी सराहना किया। साथ ही विद्यालय को भविष्य में भी ऐसी सामाजिक व कल्याणकारी कार्य करने का सलाह दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग व अभिभावक उपस्थित थे।

 

Related posts

प्राचार्यो की बैठक आयोजित

ETV News 24

समस्तीपुर के टिकट फाइनल न होने पर मुकुल वासिनी पर कई गंभीर

ETV News 24

बरही में वार्ड 12, 13 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का मुखिया ने किया उद्धाटन

ETV News 24

Leave a Comment