ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

श्री अरविंद सोसायटी में 31 वां योग शिविर प्रारंभ

डेहरी ओन सोन रोहतास 

“योग करें निरोग रहें” 31 वां योग शिविर का आरंभ दिनाँक 6 नवम्बर को  श्री अरविंद सोसाइटी पाली रोड डिहरी में हुआ। योग शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम की अध्यक्षा संगीता सिंह ने किया। योग सिखाने के लिए मुंगेर योग एसोसिएशन से आए दुर्गेश भारद्वाज ने योग की महत्ता को बताते हुए योग की शुरुआत की। दुर्गेश भारद्वाज ने बताया की भारत मे योग पुरातन काल से चला आ रहा है। श्री अरविंद ने योग ध्यान को विशेष महत्व देते हुए अपने जीवन काल को जिया और पूरे समाज को जागरूक किया।
श्री अरविंद सोसाइटी में योग शिविर पिछले 31 वर्षों से होता आ रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं ने अपनी बात को योग की महत्ता को ध्यान में रख कर बताई। प्रमुख वक्ता विनोद मरोदिया, दिनेश प्रसाद , डॉ गंगा सागर सिंह, नंद किशोर प्रसाद और कृष्ण प्रसाद थे।
योग शिविर के प्रभारी कृष्ण प्रसाद ने योग के विभिन्न चरणों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि आज हमें पुनः आदि काल की तरह जीवन व्यतीत करना जरूरी है, हमे यदि निरोग जीवन व्यतीत करना है तो  इलेक्ट्रॉनिक युग का ज्यादा से ज्यादा त्याग करना जरूरी है। सदा जीवन उच्च विचार की धारणा को अपने जीवन मे उतारना जरूरी है।
कार्यक्रम के अंत मे नागेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी साधको के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुर में पंचायत भवन के प्रांगण में पहुंचकर सीता देवी के अध्यक्षता में एक सभा किया गया

ETV News 24

27 मार्च को पंच सरपंच संघ का खगड़िया प्रखंड का होगा सम्मेलन, सभी पंच सरपंच भाग लें – किरण देव यादव

ETV News 24

समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी के सैदपुर पंचायत में नल जल योजना का काम अधूरा,मुखिया मस्त जनता त्रस्त

ETV News 24

Leave a Comment