ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर : ताजपुर में नलजल योजना का सच , राशि उठाव के बाबजूद भी अधूरे है दर्जनों नलजल – सुरेंद्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखण्ड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के अंतर्गत नलजल योजना प्रखण्ड में भ्रष्टाचारियों का भेंट चढ़ गया । कहीं आजतक टंकी नहीं लगा तो कहीं पानी का पाईप ही नहीं बिछाया गया तो कहीं मोटर नहीं लगा तो कहीं कार्य शुरू भी नहीं हुआ । जहाँ ऐनकेनप्रकारेण जलापूर्ति शुरू भी हुआ तो गारंटी पीरियड में समरसिबल जलने लगा । वहीं प्रखंड क्षेत्र में जलमीनार के खड़ा होते ही टंकी टूटकर जमीन पर गिरने लगा एवं पाईप फटकर पानी लीकेज होने लगा । इन कारणों से ताजपुर प्रखण्ड में कुछ पंचायतों को छोड़कर नलजल योजना का बदतर स्थिति है । गौसपुर सरसौना पंचायत के वार्ड -13 में मोटर जलने से करीब दो महीने से जलापूर्ति बंद है । उक्त पंचायत के वार्डों में जलमीनार में न तो रुम बना और न ही स्टेबिलाईजर लगा है । रहीमाबाद के वार्ड – 1, 7 आदि वार्डों में आजतक टंकी तक नहीं लगा है जबकी राशि का उठाव होने की जानकारी मिल रही है । प्रखण्ड एवं नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे दर्जनों अधूरे जलमीनार है जहाँ राशि उठाव के बाबजूद कार्य पूरा नहीं किया गया है । लोग पेयजल के लिए परेशान हैं । इसे लेकर शनिवार को माले टीम प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मो० एजाज, मो० शकील, रामएकबाल राय, मुंशीलाल राय, मो० कैयूम, बंदना कुमारी आदि ने निरिक्षण करने के बाद स्मार-पत्र बीडीओ मनोज कुमार को सौंपा । माले नेताओं ने नलजल योजना में व्याप्त लूट – भ्रष्टाचार की जांच कराकर नकली सामान लगाने एवं अधूरे पड़े योजना के जिम्मेवार पर एफआईआर दर्ज करने , सभी जलमीनार के अधूरे कार्यों को पूरा कराने , जले मोटर को बदलने, रूम बनाने, स्टेबिलाईजर लगाने, अनुरक्षकों को मानदेय देने, वार्ड क्रियान्वयन समिति की बैठक कर नियमित जलापूर्ति का निर्देश देने की मांग की है । मांग पूरा नहीं होने पर 10 नवंबर से सरसौना वार्ड. – 13 स्थित जलमीनार से प्रदर्शन, जुलूस आंदोलन शुरू करने की चेतावनी प्रखण्ड प्रशासन को दिया है ।

Related posts

कल्याणपुर प्रखण्ड राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित की गई

ETV News 24

नियमों के उल्लंघन करने के मामले में अधिकारियों द्वारा चार दुकानों को किया गया सील

ETV News 24

समस्तीपुर में ज्वैलरी व्यवसाई को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली एक की हुई मौत एक घायल, दुकान बंद कर घर लौटा था व्यवसाई घर के बाहर अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम

ETV News 24

Leave a Comment