ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

थाना में खुदकुशी मामले के जिम्मेवार थानाध्यक्ष पर 302 का मामला दर्ज हो- माले

*मृतक के हाथ टूटे होने, कान में तेजाब डालने की चर्चा, मामले की हो न्यायिक जांच- सुरेन्द्र*

*मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा मिले*

*बढ़ते हत्या, अपराध, पुलिस जुल्म पर रोक लगे*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय पुलिस द्वारा गिरफ्तार हकीमाबाद खराज निवासी मो० असफाक का पुत्र मो० गुलाब द्वारा हाजत में कथित खुदकुशी मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया है.
प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए माले नेता ने कहा है कि गुरूवार को युवक को एक पारिवारिक मामले में गिरफ्तार कर दलसिंहसराय पुलिस थाने लाई. रात्री में हाजत में फंदे से लटककर युवक द्वारा खुदकुशी करना बताया जा रहा है जबकि उसके साथ अमानवीय व्यवहार का संकेत स्पष्ट है. उसके एक हाथ टूटे होने, कान में तेजाब डाले जाने आदि अमानवीय व्यवहार की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है.
माले ने सुरेन्द्र ने घटना की निंदा एवं मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि थानेदार थाने के कस्टोडियन होते हैं. थाने के अंदर कि संपूर्ण घटना की जिम्मेवारी थानेदार की होती है. अत: तत्काल थानेदार पर 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा मिले, बढ़ते हत्या, अपराध एवं पुलिस जुल्म पर रोक लगे अन्यथा भाकपा माले महागठबंधन दलों के साथ मिलकर आंदोलन चलाने को बाध्य होगी.

Related posts

बासोपट्टी पुलिस ने 148 बोरी कालाबजारी का अनाज किया जब्त

ETV News 24

टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित

ETV News 24

साढे तीन बिघा गेंहू जला

ETV News 24

Leave a Comment