ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां प्रखंड के वाजिदपुर बाजार स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया, इस अवसर पर संस्थान द्वारा आयोजित एक समारोह में चयनित सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण के प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण एवं पूर्व प्रधानाध्यापक मोहन पासवान ने संयुक्त रूप से किया । प्रतियोगिता परीक्षा 18 दिसंबर को को आयोजित की गई थी, इसमें प्रखंड भर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था । रविवार को घोषित किए गए परिणाम में वर्ग 10वीं की छात्रा जीनत एवं 12वीं की छात्रा चंद्र रेखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, संस्थान की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दोनों छात्राओं को पुरस्कार के तौर पर साइकिल दी गई । सन्नी कुमार एवं समता कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर अंजलि कुमारी एवं राहुल कुमार रहे। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्टडी टेबल एवं तीसरे स्थान पर रहे छात्रों को मिनी स्टडी टेबल दिया गया इसके अलावा टॉप 10 में अपना स्थान बनाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया । संस्थान के निदेशक राहुल गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन विगत दो वर्षों से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों में प्रतियोगिता की भावना विकसित करना है, इस प्रतियोगिता परीक्षा में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिनमें 30 अंक से अधिक लाने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया है । इससे पूर्व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण ने कहा कि हम सबके जीवन में प्रतियोगिता की भावना होनी चाहिए, जिससे हमें सफलता पाने में आसानी होती हैं, इस प्रकार के आयोजन से निश्चित रूप से बच्चों को बेहतर लाभ मिलता है, शिक्षाविद् राज कुमार पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतीभा की कमी नहीं है, जरुरत उन्हें परखने और संवारने की है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल छात्र बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं, जबकि अधिकांश छात्र छात्राओं को निराला हाथ लगी, कई छात्र अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट दिखे । मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक मनोज चौरसिया, अमित भूषण, राजकुमार पाण्डेय, श्याम कुमार, मोहम्मद कमरुद्दीन, धीरज कुमार, नवीन कुमार साह मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवनीत कुमार ने किया।

Related posts

SDM, ने कोविड-19, गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने हेतु दिए कई निर्देश

ETV News 24

दहेज के खातिर विवाहिता जला कर हत्या

ETV News 24

बच्चों के लिए ऊर्जा व प्रोटीनयुक्त आहार जरूरी:: सीडीपीओ

ETV News 24

Leave a Comment