ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गई जयंती

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती गढ़सिसई पंचायत के बॉलीबाल ग्राउंड में रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। ग्वालियर आज मध्यप्रदेश का हिस्सा है। अटल जी सिर्फ एक नेता ही नहीं बल्कि एक कवि के रूप में भी जाने जाते हैं। अभिनाश भारद्वाज ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में मील का पत्थर साबित हुए हैं। उनकी विदेश नीति और कूटनीति से भारत को वैश्विक पहचान मिली थी। मौके पर अमरकांत झा, अमित भूषण, मो0 सकील, नरेश महतो, गोपाल ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Related posts

साधारण परिवार के अभिषेक ने रचा इतिहास, मैट्रिक परीक्षा में बिहार में लाया पांचवा स्थान

ETV News 24

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल को उपलब्ध कराये ऑक्सीजन कंसट्रेटर

ETV News 24

2 छात्रों के विवाद में एक छात्र गंभीर जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment