ETV News 24
बिहारभोजपुर

साधारण परिवार के अभिषेक ने रचा इतिहास, मैट्रिक परीक्षा में बिहार में लाया पांचवा स्थान

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर कहावत हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है प्रतिभा कब क्षितिज पर पहुंचकर अपना परचम लहरा दे यह उसकी सफलता के बाद ही पता चलता है। अपनी लग्न और मेहनत से कुछ ऐसा ही कर दिखाया है आरा के अभिषेक कुमार ने…साधारण परिवार में जन्मे अभिषेक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। आरा के कैथोलिक हाई स्कूल के छात्र अभिषेक ने 500 अंकों की परीक्षा में 480 अंक लाकर पूरे बिहार में पांचवा स्थान हासिल कर भोजपुर जिले का नाम रोशन किया है।

इसी मेहनत के बदौलत अभिषेक आईएएस बना चाहता है जो उसका एकमात्र सपना है। उनके माता पिता का भी यही सपना है जिसे वह साकार करने की कोशिश करेगा। तीन भाई बहनों में अभिषेक सबसे छोटा है जिसने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी। अभिषेक की दोनों बहने भी चाहती थी उसका भाई मैट्रिक की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करें और हुआ भी यही। अपने भाई को बिहार में टॉपर बनता देख बहने भी काफी खुश है। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। वे अपने भाई पर गर्व महसूस कर रही हैं
अभिषेक की कामयाबी से माता-पिता सहित घर के सभी सदस्य काफी खुश है। आस- पड़ोस और गांव के लोगों को भी जब इसकी सूचना मिली उनका सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया। सभी अभिषेक की इस कामयाबी से काफी खुश नजर दिखे। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक के पिता आरा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं जबकि मां कुशल गृहिणी हैं। लॉकडाउन में स्कूल के बंद हो जाने के बाद भी अभिषेक ने पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी और रोजाना 8 घंटे पढ़ाई कर मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में पांचवा स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया कि यदि मेहनत से कोई भी काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलेगी

Related posts

तुतला भवानी के परिसर में भव्य भोजनालय ग्रीन माउंट फूड प्लाजा के नाम से रेस्टुरेंट खोला गया

ETV News 24

विद्युत की खेल मिचौनी से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान

ETV News 24

औरंगाबाद जिले के अम्बा में मां सतबहिनी मंदिर का निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले उप सचिव ने किए आज दर्शन

ETV News 24

Leave a Comment