ETV News 24
क्राइमदेशबिहारमधुबनी

बासोपट्टी पुलिस ने 148 बोरी कालाबजारी का अनाज किया जब्त

एमओ के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी हुई दर्ज
एफआईआर में डीलर सहित चार नामजद
सभी आरोपी फरार
बादल हुसैन
मधुबनी बिहार के बासोपट्टी थाना पुलिस ने बाजार छापेमारी कर 148 बोरी अनाज को जब्त किया है। जब्त किए गए सभी चावल बताए गए है। यह छापेमारी करवाई डीलर लाल बाबू प्रसाद एवं विकास कुमार के यंहा की गई है। गुप्त सूचना पर बासोपट्टी पुलिस ने बीडीओ मनीष कुमार सिंह के साथ छापेमारी कर इस अनाज को जब्त किया। इस संबंध में एमओ विकास कुमार के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर में डीलर लाल बाबू प्रसाद, विकास कुमार, गोल्डी कुमार के साथ एक अज्ञात ठेला चालक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डीलर के यंहा से सरकारी अनाज ठेला से कालाबजारी के लिए भेजा जा रहा है। इस पर बीडीओ के साथ छापेमारी की गई। जिसमें विकास कुमार व डीलर के यंहा से यह कालाबजारी के 148 बोरी अनाज को जब्त किया गया। डीलर छुट्टी पर रहने के बाद भी पीडीएस दुकान खोलकर अनाज कालाबजारी करने का मामला सामने आया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बासोपट्टी प्रखंड में डीलरों के द्वारा लगातार कालाबजारी करने के मामले सामने आ रहे है।

Related posts

शराब तस्कर अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिसकर्मी पर हमला थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी ज़ख्मी

ETV News 24

लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने कार्यालय मे केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया एवं गरीबों को कराया मिस्टी भोजन

ETV News 24

ससुराल आये युवक कि मौत,*जांच में जुटी पुलिस

ETV News 24

Leave a Comment