ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पंचायत चुनाव: चौथे दिन 623 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जिले में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को जिले के समस्तीपुर, ताजपुर और पूसा प्रखंड में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। जिसमें समस्तीपुर प्रखंड में नामांकन के चौथे दिन वार्ड सदस्य पद के लिए 140, मुखिया पद के लिए 15, पंचायत समिति के लिए 17, पंच के लिए 60, सरपंच के लिए 15 और जिला परिषद के पद के लिए 06 नामांकन दाखिल किए गए। वहीं पूसा प्रखंड में वार्ड सदस्य के लिए 70, मुखिया पद के लिए 07, पंचायत समिति पद के लिए 26, पंच पद के लिए 46, सरपंच पद के लिए 10 नामांकन दाखिल किया गया, जिला परिषद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया।
ताजपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के लिए 131, मुखिया पद के लिए 14, पंचायत समिति पद के लिए 16, पंच पद के लिए 36, सरपंच पद के लिए 13 और जिला परिषद पद के लिए 01 नामांकन दाखिल किया गया।
आपको बता दें कि प्रचार के दौरान प्रत्याशियों को मात्र 5 लोगों के साथ चुनाव प्रचार करना होगा और उसमें भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इससे अधिक लोग साथ रहने पर संबंधित प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का प्रावधान किया गया है। इससे अधिक लोगों के साथ चुनाव प्रचार करना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। दूसरे चरण को लेकर तीनों प्रखंड में 13 सितंबर तक नामांकन की अंतिम तिथि है। वहीं स्क्रूटनी 16 सितंबर को किया जाएगा। अभ्यर्थी 18 सितंबर तक नाम वापस ले सकते है। वहीं 18 सितंबर को ही सिम्बल भी दे दिया जाएगा। तीनों प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 29 सिंतबर को वोटिंग कराई जाएगी। वहीं इसको लेकर एक अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी। उसी दिन प्रतिनिधियों के परिणामों की घोषणा भी होगी। 2 अक्टूबर को मतगणना के लिए रिजर्व रखा गया है।

Related posts

समस्तीपुर के विद्यापति महोत्सव में गजल गायक कुमार सत्यम की प्रस्तुति

ETV News 24

रोसड़ा को जिला दर्जा दिलाने के लिए 120 दिनों से धरना पर बैठे अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद, बोले जब तक जिला नहीं बनेगा धरना पर बैठे रहेंगे

ETV News 24

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कल्याणपुर के बैनर तले हजारों की संख्या में विभिन्न मांगों को लेकर कल्याणपुर प्रखंड पर धरना प्रदर्शन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment