ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

नाली में बह गए तीस लाख रुपए

करगहर/रोहतास

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के तहत जनप्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों को करोड़ों रुपए आवंटित किए गए। लेकिन, नागरिकों की सुविधाओं को दरकिनार करके राशि की बंदरबांट कर ली।

नागरिकों ने बताया कि बाजार के रिहायशी मकानों से निकले गंदे पानी निकासी के लिए छह माह पूर्व निर्मित नाली निर्माण के साथ ही ध्वस्त हो गई। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बाजार से सिरसियां पुल तक नाली के निर्माण कार्य के लिए तीस लाख रुपए खर्च किए गए। जो बनने के साथ ध्वस्त हो गई। सासाराम चौसा पथ के किनारे घटिया सामग्रियों से निर्मित नाली के निर्माण में व्यापक अनियमितता की गई है। इसकी शिकायत बीडीओ से कई बार की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कई लोगों ने कहा कि सारे रुपए नाली में बह गए। अब डीएम से जांच की मांग की जाएगी।

Related posts

समस्तीपुर मे एक बार फिर गोली मारकर हत्या

ETV News 24

सर्पदंश से दो छात्रा की मौत, छात्रों में शोक कि लहर

ETV News 24

स्कूल के बच्चों को ‘मिड डे मील’ के बदले मिला 8 से 12 किलो अनाज

ETV News 24

Leave a Comment