ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

स्कूल के बच्चों को ‘मिड डे मील’ के बदले मिला 8 से 12 किलो अनाज

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर राज्य सरकार के आदेश पर कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर सभी विद्यालय अगले आदेश तक बंद है। साथ ही राज्य में 16 अगस्त तक लॉक डाउन घोषित है। ऐसी स्थिति में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन के लिए परेशानी न हो, इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार विभाग द्वारा अब उन्हें कच्चा राशन दिया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के वार्ड संख्या - 2 स्थित धरमपुर मिडिल स्कूल और मकतब पर सोशल डिस्टेंसिग का अनिवार्य रुप से पालन करते हुए बच्चों के अभिभावक को बुलाकर एमडीएम का चावल वितरण किया गया। इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष शारिक रहमान लवली, वार्ड पार्षद नज़मा खातून और समाज सेवी सेराज अंसारी भी उपस्थित थे।प्रधानाध्यापक ने बताया कि 3 मई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक जोड़कर प्राथमिक स्कूल के वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को प्रति छात्र 80 दिनों का आठ किलो चावल जबकि 6 से 8 तक के बच्चों को प्रति छात्र 12 किलो की दर से एमडीएम का चावल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भोजन पकाने की लागत व अन्य खर्चे भी जोड़कर बाद में डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा विद्यार्थियों के खातों में राशि डाली जाएगी।

Related posts

ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली आपूर्ति ठप

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

ETV News 24

एक अगस्त से शुरू होगा स्नातक में दाखिला

ETV News 24

Leave a Comment