ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

डाटा इन्ट्री ऑपरेटर संघ के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति, समस्तीपुर के घेरावन्दी तालाबंदी की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला में सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर ने लगातार घेरावन्दी कर सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव के विरुद्ध नारे लगा रहे थे। संबोधन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला सचिव श्री अजय कुमार ने कहा कि सिविल सर्जन और DPM ने आउटसोर्सिंग के उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के मिली भगत से समस्तीपुर जिला में पूर्व से कार्य कर रहे डाटा ऑपरेटर को रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी भी नहीं दी गई। और अबैध ढंग से एक नए लिस्ट डाटा ऑपरेटर की जारी कर दी गई। आगे जिला सचिव श्री अजय कुमार ने कहा कि सिविल सर्जन और DPM अबैध वसूली में इतने अंधे हो गए कि सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार के पत्रांक 23/आउटसोर्सिंग 01/2017 सा0 प्रा0 14556 दिनांक 17.11.2017 की भी अनदेखी कर दी गई। इन अनदेखी करने वाले पदाधिकारी को समस्तीपुर जिला में मुँह पर कालिख पोतने की जरूरत है, ताकि सुशासन बाबू समझे कि स्वास्थ्य विभाग में कैसे भ्रष्ट अराजक सिविल सर्जन DPM तैनात हैं। घेरावन्दी कार्यक्रम के बीच में सदर ASDM संजीव कुमार ने सभा स्थल पर पहुंच कर माँग से संबंधित जानकारी ली तत्पश्चात ASDM महासंघ गोप गुट के जिला सचिव अजय कुमार से 20 मिनट के वार्ता के दौरान ASDM ने कहा कि दो दिन का समय दीजिए जिलाधिकारी बाढ़ के दौरा में हैं।हम जिलाधिकारी से मिल कर इन सारे तथ्यों को रखेंगे। अबैध रूप से चयनित डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की सूची को रद्द की जाएगी। और नियमानुसार आपलोगों को कार्य पर रखने की बिचार की जाएगी। वार्ता के बाद महासंघ गोप गुट के जिला सचिव अजय कुमार एवं चन्दन कुमार आज की घेरावन्दी कार्यक्रम की घोषणा किये एवं अगली रणनीति तीन दिनों बाद अपनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में जिले के सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर करो या मरो के नारा के साथ आंदोलन कर रहे थे।

Related posts

कोविड टीका को ले लोगों को जागरूक करने में महिला वार्ड प्रतिनिधि निभा रही अहम भूमिका

ETV News 24

बकरी चोर को ग्रामीणों ने सिकरियां गांव से पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

ETV News 24

जब जब रक्षाबंधन आयेगा हमें रुलायेगा- आरके श्रीवास्तव

ETV News 24

Leave a Comment