ETV News 24
बिहारसुपौल

सुशासन बाबू के राज में स्वास्थ्य विभाग खुलती पोल। लापरवाही के कारण 40,वर्षीय महादलित की मौत

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पदाधिकारी के देख रेख में बुनियादी केंद्र कोरोना सेंटर की है।
कोरोना से मृत परिजन ने बताया की अस्पताल के डॉक्टर एवं नर्स की लापरवाही के कारण बिजेंद्र सरदार, उम्र 40,वर्ष की मौत हो गई।
जो पिलवहा पंचायत के वार्ड नं0 06,का रहनेवाला है।
मृतक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया की ऑक्सीजन की कमी थी।
डॉक्टर एवं नर्स की देखरेख में कमी थी।
इलाज ठीक तरीके नहीं होने के कारण रेफर कर दिया।
रेफर करने के बाद ऐसे हीं बाहर निकाल कर छोड़ दिया।
साथ हीं ये भी आरोप लगाया की एम्बुलेंस सेवा नहीं रहने के कारण मेरे परिजन ने दम तोड़ दिया।
वहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया की मृत होने के बाद ऑक्सीजन लगाया गया।
वहीं मौके पर पहुँची ASDM, प्रमोद कुमार, एवं SHO, संदीप कुमार सिंह, ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई।
वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभार लिए पद पर पदस्थापित मैनेजर से मृत परिजन के ईलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की मृत परिजन का आरोप गलत मेरे पास सभी सेवा उपलब्ध है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज में कोरोना वायरस जैसे महामारी के समय में भी स्वास्थ्य विभाग पोल खुलती नजर आ रही है।
गरीब महादलित मृत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

Related posts

15 सूत्री मांग को लेकर स्कीम वर्कर की अखिल भारतीय हड़ताल की तैयारी व चर्चा हुई

ETV News 24

जनप्रतिनिधि और पत्रकार को फेस बुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बीपीआरआे पर दर्ज होगी प्राथमिकी

ETV News 24

असहाय एवं गरीबों के बीच पुरोहित सेवा संघ शाहाबाद के द्वारा 1000 कंबल का किया गया वितरण

ETV News 24

Leave a Comment