आग की लपटें करीब 50 फीट ऊंची उठ रही थीं
पीएनजी गैस पाइप में आग लगी
पूर्णिया/बिहार/Etv News 24
बिहार के पूर्णिया जिले में पीएनजी गैस पाइप में आग लग गई। नेशनल हाईवे 31 पर स्थित अफरैल चौक के पास की हादसा। इस घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लगभग 45 मिनट तक जाम लग गया।
आग की लपटें करीब 50 फीट ऊंची उठ रही थीं, जिसे दूर से ही देखा जा सकता था। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण पाइप में किसी तरह की तकनीकी खराबी हो सकती है। हालांकि, इस संबंध में अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाए जाने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।