ETV News 24
बिहारशेखपुरा

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बेबस एवं निस्सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना काल में भी अपनी भूमिका निभाने वाले इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में संस्था के अध्यकष जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश के आलोक में कंबल वितरण किया जा रहा है सोमवार को भी खलि मली चक के निकट भवचाक स्थित इट भट्टा चिमनी शक्ति इट उद्योग एमकेएस इट उद्योग एवं एमआरपीएस इट उद्योग पर किया गया गरीब एवं निस्सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया एवं कुल मिलाकर 90 पिस कंबल पर्याप्त रूप से मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया मौके पर मौजूद जिले के पूर्व सिविल सर्जन वरिष्ठ सदस्य डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह संस्था के सचिव डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष शंभू प्रसाद मंडल कार्यकारणी सदस्य के रूप में रोटेरियन सचिन शेरगिल हाजी मुमताज एवं सुरेंद्र प्रसाद थे महजुद एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से किया गया वितरण कई संगठनों ने सराहनीय कार्य बताया है गौरतलब है कि सचिन कुमार ने बताया कि हमारे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा युद्ध स्तर पर कंबल वितरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि चिमनी पर कार्य करते समय मास्क का उपयोग एवं काम करने के बाद साबुन से हाथ धोना एवं इस्तेमाल करना बहुत आवश्यक है !

Related posts

योजनाओं में भारी अनियमितता से ग्रामीण हुए आक्रोशित।कार्य को कराया बंद

ETV News 24

20 वर्षों से अपना ठिकाना बदल-बदलकर छीपा फिर रहा 1 लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी चढ़ा समस्तीपुर पुलिस के हत्थे

ETV News 24

वरीय अधिकारियों से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उठायी मांग

ETV News 24

Leave a Comment