ETV News 24
बिहारशेखपुरा

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बेबस एवं निस्सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना काल में भी अपनी भूमिका निभाने वाले इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में संस्था के अध्यकष जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश के आलोक में कंबल वितरण किया जा रहा है सोमवार को भी खलि मली चक के निकट भवचाक स्थित इट भट्टा चिमनी शक्ति इट उद्योग एमकेएस इट उद्योग एवं एमआरपीएस इट उद्योग पर किया गया गरीब एवं निस्सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया एवं कुल मिलाकर 90 पिस कंबल पर्याप्त रूप से मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया मौके पर मौजूद जिले के पूर्व सिविल सर्जन वरिष्ठ सदस्य डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह संस्था के सचिव डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष शंभू प्रसाद मंडल कार्यकारणी सदस्य के रूप में रोटेरियन सचिन शेरगिल हाजी मुमताज एवं सुरेंद्र प्रसाद थे महजुद एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से किया गया वितरण कई संगठनों ने सराहनीय कार्य बताया है गौरतलब है कि सचिन कुमार ने बताया कि हमारे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा युद्ध स्तर पर कंबल वितरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि चिमनी पर कार्य करते समय मास्क का उपयोग एवं काम करने के बाद साबुन से हाथ धोना एवं इस्तेमाल करना बहुत आवश्यक है !

Related posts

अपने लाचार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक 07 दिनों में 1200 km आना बड़ी साहस: नागमणि

ETV News 24

त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्य सड़क पर बैठे 5 घंटे तक यातायात बाधित प्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी कार्यालय में ताला जरा, डाकघर के कार्यालय में भी जनप्रतिनिधियों ने अपना ताला जरा

ETV News 24

बढ़ती महंगाई के बावजूद धनतेरस पर बाजार में पैर रखने का जग नही

ETV News 24

Leave a Comment