ETV News 24
नौहट्टाबिहाररोहतास

फसल चराई से किसान त्रस्त

नौहट्टा संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिला के नौहट्टा दारानगर व भदारा के किसान इन दिनों मवेशियों द्वारा खेती चराई से त्रस्त हैं। पचास मवेशी रात मे किसी समय आकर खेत मे लहलहाती फसल को भोजन बना ले रहे हैं। रविवार की रात में बिरधा चौधरी शंकर चौधरी शिवपूजन चौधरी की गेहूं के फसल को मवेशियों ने बर्बाद कर दिया। हालांकि किसान रखवाली करते हैं। लेकिन मवेशी कब आते हैं, पता ही नहीं चलता है। वह कभी दारानगर तो कभी भदारा तो कभी बेलौंजा के सीवान में जाकर फसल बर्बाद करते हैं। सूर्योदय से पहले सोन डीला पर भाग जाते हैं

Related posts

हथियार बंद अपराधियों ने बैंक से पैसे निकालकर ले जा रहे किसान से एक लाख रुपये की लूट

ETV News 24

चलाया गया साक्षरता अभियान, सावित्री बाई फुले को किया गया याद

ETV News 24

करोड़ों की लागत से बनी CMR,गोदाम खंडर में हो रही तब्दील

ETV News 24

Leave a Comment