ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

देश भर में मनाया गया राष्ट्र मानवाधिकर दिवस

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के सभी प्रखंडों में सभी जगहों पर बड़े ही धूम धाम से इस मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पेड़ो पौधों के मह्त्व को बातते हुए सम्पन किया गया
मानवाधिकार का मतलब ही होता है कि धरती पर रहने वाले सभी बड़े छोटे को अपने मानव होने का अधिकार प्राप्त हो
मानवाधिकार वह अधिकार है जिसके वजह से मनुष्य नस्ल, धर्म जाती रंग लिंग भाषा और विचारधारा के आधार पर देने से प्रताडित नहीं कर सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर साथ ही साथ वंचित भी नहीं किया सकता है और इसमें स्वास्थ् के साथ शिक्षा और सामाजिक और आर्थिक मानवाधिकार के तहत अधिकार भी शामिल है
भारत में मानवाधिकार के रक्षा के लिए २८ सितंबर १९९३ को मानवाधिकार क़ानून अमल में आया जिसके बाद २८ अक्टूबर १९९३ को राष्ट्रय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया मानवाधिकार दिवस हर साल अलग अलग थीम पर मनाया जाता है इसीलिए अपने अधिकारों को समझिये और उसका भरपूर सदुपयोग् किजिये जिसे अंग्रेजी में ह्यूमन राइट्स कहते हैं अपने अपने अधिकारों को जानिए की क्या है क्या होगा और क्या फायदा है आज कल बहुत सारे ऐसे लोग भी जिन्हें अपने अधिकारों के बारे पता भी नहीं है यही वजह है कि उन्हें वह सभी अधिकारों से वंचित कर दिया जाता है और ये सभी ज़्यादातर खास करके गावों में और अनपढ़ लोग ही नहीं जानते आज देश भर में जगह जगह पर लोग इस महा राष्ट्र मानवाधिकार दिवस के शुभ अवसर पर बहुत ही महान काम किये जाते हैं जैसे कि पेड़ पौधा लगाना जो वातावरण को शुद्ध बनाता है और ज़िन्दगी की लम्बी सीडी आगे की और बढाती है तो वहीं सामाजिक कार्यकर्त्ता भी अपने योगदान देने से पीछे न् हटे
ऐसे में उन्हें अपने ही अधिकारों के लिए भटकना पड़ता है इसीलिए पढ़े लिखें बच्चों को चाहिए कि वह अपने घरो में सभी को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताए जिससे वह भी कदम से कदम मिलाकर् साथ चलें

Related posts

दलसिंहसराय नगर परिषद निर्वाचन 2022 चौथे दिन तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

ETV News 24

जगह-जगह धूमधाम से हुई दुर्गा पूजा रावण दहन

ETV News 24

समस्तीपुर में यूनियन बैंक के सीएसपी से 2 लाख की लूट, तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम

ETV News 24

Leave a Comment