ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

नये कोइलवर पुल पर ट्रायल रन शुरू,10 दिसंबर को उद्घाटन की संभावना

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर सोन नदी पर कोइलवर में नये सिक्स लेन पुल का तीन लेन वाला एक हिस्सा बनने के बाद इस पर सात दिनों का ट्रायल रन शाम को शुरू हो गया.
इस पुल को आरा से पटना की तरफ जाने वाली सभी तरह की गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, अभी पटना की तरफ जाने वाला एप्रोच रोड नहीं बना है. इस पुल का औपचारिक उद्घाटन 10 दिसंबर को होने की संभावना है
वहीं पटना से आरा की तरफ जाने वाली गाड़ियां फिलहाल पुराने कोइलवर पुल से ही होकर जायेंगी. इस पुल के शुरू होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. इसका निर्माण एनएचएआइ द्वारा कराया जा रहा है.
सोन नदी पर कोइलवर में अंग्रेजों ने 1862 में अब्दुल बारी पुल बनाया था. इसके ऊपरी लेन से अब तक ट्रेन और नीचे चारपहिया वाहन गुजरते हैं. इस पुल की लंबाई 1440 मीटर है
पुराने पुल से करीब 500 मीटर उत्तर में नया पुल बन रहा है. इसकी लागत करीब 194 करोड़ रुपये है. 1528 मीटर लंबे इस पुल में कुल 74 स्पेन हैं

Related posts

मारपीट में 3 जख्मी सामुदायिक अस्पताल में इलाज

ETV News 24

बिक्रमगंज में पोल एवं तार शिफ्टिंग को लेकर रात्रि 10 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

ETV News 24

2 पंचायतों में विकास की जांच सीओ ने की बेरहेता पंचायत भवन पर आरटीपीएस बंद मिला

ETV News 24

Leave a Comment