ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

छठ के लिये गेहूं धोने गयी स्कूली छात्रा की सोन नदी में डूबने से मौत

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर जिले मे बालू घाट के समीप सोन नदी में डूबने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई छात्रा अपने परिजनों के साथ गेहूं धोने सोन नदी में गयी थी तभी अपने चचेरे भाई को बचाने में डूब गयी। मृत छात्रा संदेश वार्ड नंबर-11 के निवासी रघुवीर सिंह की 14 वर्षीया पुत्री लवली कुमारी है। वह दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
डूब रहे चचेरे भाई को बचाने के दौरान हुआ हादसा
छात्रा के परिजनों के अनुसार लवली सुबह दादी वैजान्ती देवी और बड़ी बहन पल्लवी के साथ छठ पूजा के लिए गेहूं धोने सोन नदी घाट पर गई थी। उसका दस वर्षीय चचेरा भाई भी अपने दोस्तों के साथ वहां गया था। इसी बीच उसका चचेरा भाई साथ सोन नदी में नहाने चला गया। नहाने के दौरान वह डूबने लगा, जिसे देख लवली उसको बचाने के लिए सोन नदी में कूद पड़ी। बचाने के दौरान वह पानी अधिक गहरा होने के कारण डूब गई। जबकि उसका भाई बच गया। इसके बाद उसकी दादी और बहन ने हो-हल्ला किया। उसके बाद वहां पर मौजूद मछुआरों द्वारा उसके शव को सोन नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इस हादसे के बाद छात्रा के घर में कोहराम मच गया है। मां कुमकुम देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है

Related posts

उपभोक्ता माँग बढ़ने से रोजगार बढ़ी बाजारों में लौटी रौनक

ETV News 24

समस्तीपुर में न्याय न मिलने पर युवक ने रोसड़ा एसडीओ ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास,पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

पंचायत के विकास योजनाओं का जायजा अंचलाधिकारी ने ली

ETV News 24

Leave a Comment