ETV News 24
दावथदेशबिहाररोहतास

दसवीं के छात्र छात्राओं की हुई जांच परीक्षा

चारोधाम मिश्रा
दावथ (रोहतास)दावथ प्रखंड बुढ़वा शिव मंदिर के समीप स्थित लक्की कोचिंग सेंटर में दसवीं के छात्र छात्राओं की जांच परीक्षा बिहार बोर्ड के तर्ज पर ली गई। कोचिंग सेंटर के व्यवस्थापक धनेशकुमार कुशवाहा ने बताया की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा होने वाली 2021 में होने वाली परीक्षा शामिल होने वाले छात्रों की जांच परीक्षा ली गई ।इस मे सफल छात्रों को पुरस्कृत भी संस्थान करेगी।साथ ही हमारे यहाँ असहाय व निर्धन छात्रों की निःशुल्क शिक्षा भी दिया जाता है।संस्थान का मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना है।हमारा कोचिंग दावथ प्रखंड में 15 वर्षों से शिक्षा का अलख जगा रहा है।आज इस संस्थान से पढ़ चुके कितने ही छात्र सरकारी नौकरी कर रहे हैं।आज हमारे यहाँ आधुनिक सुविधाओं से युक्त पढ़ाई होती हैं। 2020 की मैट्रीक परीक्षा में भी कितने छात्र छात्राओं ने जिला में अव्वल स्थान प्राप्त किया था।मौके पर शिक्षक मनोज सर,प्रदीप सर, जे पी के कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक चारों धाम मिश्रा, गौरव सर उपस्थित थे।

Related posts

परीक्षा केंद्र के वर्ग कक्ष में परीक्षार्थी बेहोश इलाजरत

ETV News 24

समस्तीपुर ज़िले में सबसे ज्यादा मुखिया पद के लिए मारामारी

ETV News 24

महामारी में ही चुनाव प्रक्रिया से गुजरना है बूथ तक नेटवर्क सशक्त करें कार्यकर्ता: उपेंद्र कुशवाहा

ETV News 24

Leave a Comment