ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

महामारी में ही चुनाव प्रक्रिया से गुजरना है बूथ तक नेटवर्क सशक्त करें कार्यकर्ता: उपेंद्र कुशवाहा

जिसका बूथ तक नेटवर्क नहीं रहेगा उसका क्षति होगा

जदयू के पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम रालोसपा में शामिल

डेहरी ऑन सोन रोहतास

स्थानीय कैनाल रोड स्थित फाइव स्टार होटल में रविवार को रालोसपा के डेहरी विधानसभा स्तरीय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं की बैठक को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि जब तक इस महामारी की दवा नहीं बन जाती इसी संकट के बीच हम लोग को अपने जीवन को आगे ले चलना है ।उन्होंने कहा इसी संकट काल में  चुनाव भी है। हमें चुनाव प्रक्रिया से गुजरना है ,अगर आपकी चुनाव की तैयारी संपूर्ण है, अगर तैयारी सही है तो आप पंचायत के किसी भी कार्यकर्ता  को चुनाव लड़ आएंगे तो  वह चुनाव जीत जाएगा । अगर तैयारी कमजोर रही बड़े नेता भी चुनाव हार जाता है। उन्होंने कहा कि पहले वाला चुनाव इस बार नहीं होगा बदली परिस्थितियों में बदलाव हुआ चुनाव लड़ने में वही दल, वही उम्मीदवार सफल हो पाएगा, जिसका नेटवर्क बूथ तक होगा । पहले जैसा न रैली  न आम सभा  इस बार होगा । आप देख रहे हैं कि पार्टियां वर्चुअल मीटिंग कर रही है ,इसी तरह के कार्यक्रम में चुनाव होगा सारी सुविधाएं अब तो मोबाइल को उपलब्ध हो गई है आप कहीं भी रहे वहां से कई  लोगों से बातचीत हो सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पहले चुनाव हुआ था उस समय हम लोग का गठबंधन अलग था डेहरी विधानसभा को अपनी पार्टी के लिए यह सीट मिला था इस बार भी  डेहरी विधानसभा के अलावे भी जिला में और विधानसभा सीटें हैं जहां से हमारी दावेदारी पार्टी की ओर से महा गठबंधन में होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाओ मे अब सरकार की कोई भूमिका नहीं है हम लोग को अपने से बचाव करना है बचने का उपाय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने जीवन को आगे ले चलना है।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिन्हा ने किया तत्पश्चात जदयू के चेनारी विधानसभा के पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी राम जी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ रालोसपा की सदस्यता ग्रहण किया। वही महेन्द्र बैठा के नेतृत्व में रजक समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रमा रजक श्री भगवान रजक हरिवंश रजक सुरेन्द्र रजक शिव मुन्नी रजक समेत कई लोगों ने रालोसपा की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव मालती कुशवाहा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेशवर प्रसाद पर सिंह प्रदेश सचिव बनारसी कुशवाहा डेहरी नगर अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा प्रिंस वर्मा परीका सिंह विंध्याचल पासवान प्रिंस कुशवाहा रामचंद्र ठाकुर सीमा कुशवाहा राजेश यादव जुना सिंह धर्मेंद्र कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

शहीद शुभम की अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर उमरा भीड़

ETV News 24

पठानटोली मोहल्ले में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

ETV News 24

एक लीटर महुआ शराब के साथ धनधेबाज गिरफ़्तार

ETV News 24

Leave a Comment