ETV News 24
देशबिहारसुपौल

किसानों के लिए जहर रहित खाद का आ गया उत्पाद

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत कसहा में कृषि विभाग पदाधिकारियों द्वारा किसानों को जहर रहित खाद की दी जानकारी।
कृषि विभाग पदाधिकारियों ने बताया की अबतक सभी किसान ज्यादा अनाज उपज पैदावार के लिए खेतों में जहर वाला खाद का प्रयोग कर रहे हैं।
लेकिन अब ये नए टेक्नोलॉजी द्वारा तैयार किया खाद दवाई आ गया है।
जिससे किसानों को जहर वाली खाद से मुक्ति मिलेगी।
साथ ही अनाज उपज पैदावार बढ़ाने के लिए जहर रहित खाद का प्रयोग करने से सभी किसानों को राहत मिलेगी।
साथ ही अनाज उपज पैदावार भी ज्यादा होगा।
जहर रहित अनाज से भी किसान बचेंगे।

Related posts

बाढ़ ग्रस्त लोगों के बीच बांटा गया राहत सामग्री

ETV News 24

मारवाड़ी सम्मेलन डालमियानगर द्वारा बांटी गई छठ व्रतियों महिलाओं को साड़ी

ETV News 24

पूर्व मुखिया पति राम प्यारे सिंह की हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी हो,उपेन्द्र कुमार कुशवाहा

ETV News 24

Leave a Comment