ETV News 24
देशबिहारसुपौल

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो। SDM,बैठक कर लगातार दे रहे हैं निर्देश

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित सभागार की है।
SDM, एस जेड हसन,ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के सभी चुनावी पदाधिकारी SDPO, गणपति ठाकुर,BDO,श्रीमती आशा कुमारी, CO, दिनेश प्रसाद, SI, शिवकिशोर प्रसाद,SHO,संदीप कुमार सिंह, बिजलीJE, पंकज कुमार,अन्य पदाधिकारी चुनावी सभास्थल के लिए चिन्हित विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश।
SDM, एस जेड हसन ने बताया की किसी भी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को सभा करना हो या रैली निकालना हो या नुक्कड़ नाटक अन्य कोई भी कार्य करना हो सभी का आदेश लेना होगा।
साथ ही कोरोना वायरस जैसे महामारी को देखते हुए बीमारी से बचने के लिए समाजिक दूरी के साथ सेनिटाइजर, मास्क, अन्य चीजों का ध्यान रखना अनिवार्य होगा।
साथ ही ये भी बताया की किसी भी राजनीतिक दलों का पोस्टर या बैनर कहीं भी लगा पाया गया तो उस पार्टी के राजनीतिक दलों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
साथ ही सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अपने अपने कार्य में जरा भी कोताही ना बरतें।
साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव में विघ्न डालने वालों पर तुरन्त कार्यवाही हो।
जहाँ सभा होना है।
हवाई जहाज उतरना है।
वहाँ सभास्थल की जाँच BDO, CO, बिजली कार्यपालक अभियंता, मकान इंजीनियर, सभी पदाधिकारी करेंगे।

Related posts

समस्तीपुर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति” के आह्वान के तहत किसानों के देशव्यापी विरोध दिवस

ETV News 24

बिहार के गरीबो के मशीहा लालू यादव की 74 वी जन्मदिन पर विधायक ने मिठाई बांटी

ETV News 24

दिनारा में बिजली चोरी को ले चार मुर्गा फॉर्म संचालक पर किया गया प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

Leave a Comment