ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

अपनी जान जोखिम में डालकर करती है जनता की रक्षा पुलिस

जनता को करना चाहिए पुलिस का सहयोग तभी संभव है अपराधियों का खात्मा
सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर उत्तर प्रदेश पुलिस जनता का की रक्षा के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है चौबीसों घंटाजनता की सेवा के लिए तत्पर रहती है दिन हो या रात गर्मी हो या ठंडक सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर करती है जनता की हिफाजत त्योहारों पर रक्षाबंधन हो या दीपावली का पर्व हो लोग अपने घर परिवार के साथ बैठकर होली दीपावली का रक्षाबंधन का त्योहार त्योहार धूमधाम से मनाते हैं उत्तर प्रदेश की पुलिस अपनी भाई बहन मां बाप सभी को छोड़कर जनता की हिफाजत के लिए हर पल तत्पर रहती है अपनी बहन से चाहे पुलिस वाले राखी न बंधवा सकें मगर हजारों लाखों बहनों को अपने भाइयों से राखी बनाने के लिए और उनकी रक्षा के लिए दिन रात एक ही रहते हैं इसलिए जनता को भी चाहिए कि पुलिस का पूरा सहयोग करें जिससे समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार का खात्मा हो सके देश प्रदेश की जनता अपने घरों में रात में सुख चैन से होती है परंतु देश प्रदेश की पुलिस उनकी हिफाजत के लिए दिन-रात सरहदों पर क्षेत्र में घूम घूम कर जनता की देखरेख व सेवा व हिफाजत करते रहते हैं और अपनी जान जोखिम में डाले रहते हैं ऐसे पुलिसकर्मियों को जनता को चाहिए पूरा सहयोग करें और उन्हें सलाम करें जो हमारे रक्षक हैं।

Related posts

दो गज की दूरी है जरूरी,मास्क का करें उपयोग:अजय शुक्ला

ETV News 24

सीतापुर का ट्रामा सेंटर चालू करने के लिए जनपद वासियों की जिला प्रशासन से मांग

ETV News 24

एक साथ तीन घरों में लाखों की चोरी/ डाग स्क्वायड सहित अधिकारियों ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

ETV News 24

Leave a Comment