ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

दो गज की दूरी है जरूरी,मास्क का करें उपयोग:अजय शुक्ला

नजरअंदाज न करें जुकाम,करायें जांच
अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर।जिला अस्पताल सीतापुर में मेडिकल सुप्रीटेंडेंट पद पर कार्यरत अजय शुक्ला ने कोविड-19 को लेकर कहा की स्थिति जटिल है ।इस वक्त बहुत एहतियात बरतने की आवश्यकता है। कोविड-19को अन्यथा न लें बल्कि गंभीर हों बाहर आवश्यकतानुसार ही निकलें यदि जरूरी हो तो नहीं तो न निकलें सबसे अहम बात आप अगर जाते हैं तो मुख और नाक को मास्क से ढक लें हाथों में दस्ताने, किसी से मिलते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग दो गज दूरी बहुत जरुरी है इसका पूरा उपयोग करें।सैनेटाइजर का उपयोग करें,बार बार हाथों को सैनेटाइज करते रहें।जिससे सम्भावना है की इस को दिनचर्या में सामिल करेंगे तो कविड-19 से पूरी तरह बचने में सफल रहेंगे।गर्म पदार्थ सेवन करें,नजरअंदाज न करें जुकाम
कोरोना वायरस के बढते मामलों मे खास बात तो यह है आम जनमानस एहतियात बरतने में कमी कर रहा है, जिसके चलते बढोत्तरी हो रही है।हालांकि बीते दिनों में जागरूकता के लिए शासन/प्रशासन से दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं।बताया कि जुकाम वैसे तो मौसमी बिमारी है लेकिन इस समय जब कोरोना वायरस बिमारी चल रही है।इसको नजरंदाज बिल्कुल न करें तत्काल जांच करायें साथ ही गर्म पदार्थ का सेवन दिन में कई बार 20मीनट तक धीरे-धीरे करें जैसे की गर्म पानी, चाय व काढ़ा स्वयं पीएं और घर के सभी सदस्यों को पिलाएं किसी से वेवजह मिलेंजुलें न सैनेटाइजर का हाथों में बार-बार उपयोग करें बेहद जरूरी बात कही की मास्क का उपयोग करें।आप सुरक्षित तो अन्य भी सुरक्षित रहेंगे।

Related posts

यूपी में आज 2083 नए केसों के साथ कोविद 19 प्रसार के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

ETV News 24

दबंगों ने विधवा महिला के घर पर किया कब्जा खा रही है दर-दर की ठोकरें

ETV News 24

सेंट बी पी एस के 3 छात्र नवोदय विद्यालय में चयनित/ फूल मालाएं पहनाकर छात्रों का हुआ उत्साहवर्धन

ETV News 24

Leave a Comment