ETV News 24
देशबिहारसुपौल

सुशासन बाबू के राज में जल संसाधन विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के सीमावर्ती क्षेत्र पंचायत भीमनगर कटैया पावर हाउस से कोशी बैरेज को जाने वाली कोशी पूर्वी तटबंध मुख्य नहर की है।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पूर्वी कोशी तटबंध टूट गया है।
जिस वजह से भीमनगर पंचायत के वार्ड 4,मोदी ग्राम के करीब 15,सौ लोगों के अलावे जल संसाधन विभाग व एसएसबी 45 वीं बटालियन के अधिकारी व जवान के आवाजाही पर पूर्णतः रोक लग गई है।
इतना ही नहीं पूर्वी तटबंध किनारे बसे गाँव के लोगों के घर के अंदर पानी घुसा हुआ है।
लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से रेन कट की मिट्टी बहने लगा है। जिसे पूरी तरह से कोशी तटबंध पर बसे गाँव वालों के घर के इर्द-गिर्द खाई में तब्दील हो गया है।
हालांकि इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण कोसी पूर्वी मुख्य नहर का बांध रेन कट लगने से टूटा है।
जिसको लेकर विभाग के आला अधिकारी को हम लोगों ने बार-बार सूचना दे दिया है।
लेकिन उनके द्वारा अबतक कोई पहल नहीं करने पर यह स्थिति ऐसी बनी हुई है।
जिसको लेकर मोदी ग्राम के ग्रामीणों ने जमकर जल संसाधन विभाग आलाधिकारी व सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया।और जल्द से जल्द सड़क बांध को बनवाने का मांग किया।
इसे जलसंसाधन विभाग की लापरवाही कहें या मनमानी।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज में जलसंसाधन आलाधिकारी के लोग कबतक मजबूर लाचार जनता की आवाज सुनते हैं।
या इसी तरह जनता परेशान रहती हैं।
जलसंसाधन विभाग के आलाधिकारी समय रहते सही तरीके से पूर्वी कोशी तटबंध का देखरेख करते तो जनता को आज ये दिन ना देखना पड़ता।
आज करीब 15, सौ जनता जलसंसाधन विभाग के आलाधिकारी की वजह से परेशानी का शबब झेल रहे हैं।

Related posts

समस्तीपुर में N S U I ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर मनाया ”जन सेवा दिवस

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के विनोद झा के घर रात्रि में डकैतों ने बंधक बनाकर घर मे किया लूट पाट

ETV News 24

ताजपुर में छत वाले को मिल रहा आवास, दलित- गरीब- जरूरतमंद के इंतजार की इंतिहा- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment