ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

एक साथ तीन घरों में लाखों की चोरी/ डाग स्क्वायड सहित अधिकारियों ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की क़लम से)

करहल मैनपुरी

कस्वा करहल के बीती रात तीन घरों में चोरों ने धावा बोला है अज्ञात चोरों ने घर की दीबाल पर चढ़ घर में प्रवेश किया और कमरे में रखी सेफ (अलमारी) का ताला तोड़ हजारों रुपए की नगदी व लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार किये है
अलख सुबह अलमारी का टूटा लाॅक व सामान बिखरा देख गृहस्वामी के होश उड़े है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सीओ चन्दकेश सिह प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह व डॉग स्क्वॉयड के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं जहां उन्होंने तीनों स्थानों का निरीक्षण कर घटना का वर्कआउट करने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं

करहल के मोहल्ला काजी निबासी सैफई रिम्स कर्मचारी मुहम्मद रानू खान के यहां से 10-15 हजार की नगद ब 6 तोला सोना आभूषण , करहल के गढ़िया चौराहा निबासी रमेश चंद्र पुत्र राम सिंह के यहां से 80 हजार रुपए की नगदी व लगभग 6 तोले सोने के आभूषण ,करहल के इटावा मैनपुरी बाईपास स्थित नत्थू सिंह डिग्री कॉलेज के निकट निबासी रघुबीर सिंह के यहां से 36 हजार रुपए की नगदी, तीन हार दो जंजीर आठ चूड़ी 14 अंगूठी झुमकी झाले, चांदी के सिक्के सहित लगभग कुल 28-30 लाख रुपए का चपत लगाई है मैं राहुल नगर में एक साथ हुई 3 घरों की चोरी की घटना से लोगों में हड़कंप मचा है नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल नईम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है

Related posts

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय का आदेश कोरोना महामारी दृष्टिगत रखते हुए कहा घरों से न निकलने को दिए आदेश

ETV News 24

एसडीएम ने परीक्षा केन्द्र की परखी व्यबस्थाऐ

ETV News 24

ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा किया गया व्यापक घोटाला

ETV News 24

Leave a Comment