ETV News 24
देशबिहाररोहतास

पहलेजा से 50 हाइवा डंप बालू हुआ जब्त

रोहतास जिला के पहलेजा से अवैध बालू के डंपिंग के खिलाफ मंगलवार को पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने कोयला डिपो क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। अवैध तरीके से डंप किये हुए 50 हाइवा बालू जब्त किया गया है। खनन विभाग व सीओ अवैध बालू डंप हुए जमीन के मालिकों पर भी प्राथमिकी दर्ज करेंगे
बताते चलें कि कोयला डिपो, पहलेजा, मनौरा, सखरा, भेड़िया, सुअरा समेत अन्य क्षेत्रों में अवैध बालू डंपिंग की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। मंगलवार की दोपहर एक रणनीति बनाकर एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव के नेतृत्व में खनन विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम ने पहलेजा में जाकर कार्रवाई । बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर बालू के कारोबारी भाग निकले।
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो सोन व मुख्य नहर से अवैध तरीके से धड़ल्ले से बालू की निकासी करके ट्रैक्टर से ढुलाई की जा रही है। कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर अवैध बालू डंप किया गया है। दो माह पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद अवैध बालू डंपिंग का सिलसिला थम गया था। लेकिन, एक बार फिर अवैध बालू कारोबारियों ने अवैध बालू की डंपिंग शुरू कर दी।
एसडीएम ने बताया कि 20 हजार सीएफटी डंप बालू जब्त किया गया है। किराये पर जमीन लेकर बालू डंप किया जा रहा था। वहीं, सीओ व अन्य कर्मचारी कोयला डिपो, पहलेजा व आसपास के भू स्वामियों की शिनाख्त कर रहे थे। इस मामले में खनन विभाग नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएगा। मौके पर एएसपी संजय कुमार, खनन निरीक्षक रियाजुद्दीन अंसारी विकास कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व सीओ मोहम्मद शाहिद मौजूद थे।

Related posts

समस्तीपुर जिला के आधारपुर कांड में श्रवण राय, सनोवर खातुन एवं मो० अनवर के हत्यारे को अविलंब सजा मिले- बंदना सिंह

ETV News 24

Violence in north-east Delhi well-planned and one-sided: Minorities panel

admin

सड़क दुर्घटना में दो जख्मी एक समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर

ETV News 24

Leave a Comment