ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर घर पहुंचते प्रवासी का सैंपल रिपोर्ट आया पॉजिटिव

रूबी कुमारी
आरा
भोजपुर जिला के उदवंतनगर इलाका में कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब गांव वाले सकते में पड़ गए हैं। क्योंकि मरीज की जिस बीते रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वह उसी दिन में क्वारेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया था। रिपोर्ट की जानकारी पाते उदवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ के प्रभारी डॉक्टर व पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह मुन्ना सहित अन्य प्रखंड प्रशासन के अधिकारी सुरनी गांव पहुंचे।
कोरोना पीड़ित को आइसोलेशन सेंटर जगदीशपुर में इलाज हेतु भेजवाया। साथ ही मरीज के पड़ोस के घर से निकलने वाले पांच घरों के आगे बांस लगा सील कर दिया है। पंचायत के मुखिया अभय सिंह ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर कसाप में रह रहे सभी प्रवासी लोगो को रेंडम चेकअप के तहत सेम्पल लिया गया था। उसी में एक यह भी युवक था। जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मरीज के अनुसार वह किसी के सम्पर्क में नही आया है।
घर जाने के दौरान घर भी वह होम क्वारेंटाइन था। घर पर सिर्फ उसी की मां ही रहती थी। पत्नी बच्चे मायके थे।पीड़ित युवक दिल्ली से आया था। हालांकि मेडिकल टीम इस पॉजीटिव युवक की घर जाने के दौरान रास्ते सहित अन्य जगहों पर किसी के सम्पर्क में आने की हिस्ट्री खंगाल रही है।

Related posts

श्री श्री 1008 श्री राम चरित मानस बावनगावा यज्ञ की विवाह के निकली बरात

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के नगर थाना स्थित दबंगों द्वारा घर मे जबरन घुसकर पत्नी से अश्लील हरकत पर रोका तो पति को जमकर धुलाई कर दिया

ETV News 24

बिक्रमगंज बिजली बिल बकाया होने पर अधिकारियों ने उठाया कड़ी कदम

ETV News 24

Leave a Comment