ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया मूतक परिवार को 25000 हजार कि आर्थिक मदद

बादल हुसैन
मधुबनी जयनगर ,गरीबों के बिच उन्के दूख दर्द और मदद के लिए हमेंश चर्चा में रहने वाला नेता जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को कोन भूल सकता है। जिन्के दरीया दीली कि चर्चा लोगों में हमेशा रहता है,लाँकडाउन के इस दौर में परेशान लोगों की लगातार मदद कर रहे,मधेपुरा के पूर्व सांसद के आवास पर सुबह से जरुरतमंदो की भीड़ लग जाती है,इनमें अधिकतर वैसे लोग होते है जो प्रवासी बिहारी के तौर पर बाहर से आए हुए है और अलग अलग रोजगार से जुडे़ हुए है,पप्पू यादव न सिर्फ इन लोगों को खाने पीने की समान दे रहे है,बल्कि उन्हें आर्थिक मदद भी कर रहे है,बिते दिन बिहार के मधुबनी जिला के बासोपट्टी प्रखंड के खोना गावं निवासी उमेश कुमार पासवान के तिता राजकुमार पासवान उर्फ डोमा पासवान की मौत हो गई थी,वह वीरता में नया प्राथमिकता विद्दालय कोरंटाइन सेंटर में रह रहे थे,जहा भूख और प्रशासन के द्वारा उपचार में लापरवाही के कारण उन्की मौत हो गई थी,उन्की परिवार को लाचारी को देखते हुए,सनिवार को जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव के नेतृत्व में पूर्व मुखिया हरिनारायण सहनी,बुझ जिवी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष संतोष झा,हरलाखि प्रखंड अध्यक्ष कर्मबीर,आशुतोष,पूर्व सरपंच मो0 कैसर ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी से उन्के पटना आवास पर मिले,जहां पप्पू यादव कि दरीया दिली को देख कर लोगं दग रह गये प्प्पू जी ने मूतक के पुत्र उमेश कुमार पासवान,को 25000 हजार रुपये की आर्थिक मदद की,ताकि वह अपनी जीवन की शुरुआत फिर से कर सके, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगे भी हम ऐसे लोगो कि मदद करते रहे गे,हर जरुरतमंदो के लिए मेरा दरवार खुला हुआ है।

Related posts

धनरुआ के पभेडी गांव निवासी सुरेंद्र बिंद के झोपडी पर बदमाशों ने एसिड फेंका ,हुए बुरी तरह जख्मी, पीएमसीएच मे चल रही इलाज

ETV News 24

जलालपुर गांव में बूथ स्तरीय राजद का कार्यकर्ता बैठक हुआ आयोजन

ETV News 24

17 अगस्त 2021 खगड़िया भाकपा माले नेता किरण देव यादव ने नाव दुर्घटना में कई लोगों की डूबने पर जताया आशंका, दु:ख, श्रद्धांजलि व संवेदना परबत्ता नया गांव के निकट गंगा नदी के उपधारा में भीषण नाव दुर्घटना होने पर अभी तक डूबने से 6 लोगों की मौत, शव बरामदगी, दर्जनभर लापता रहने, और डूबने से मौत की संभावना पर सामाजिक संगठन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए सरकार व प्रशासन से मृतक एवं लापता आश्रितों को दस दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग किया है। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि नाव पर किसान मजदूर 40-45 की संख्या में सवार थे, खेती मजदूरी कर घर लौट रहे थे। ओवरलोडिंग के कारण नाव दुर्घटना घटी। उन्होंने घटना का उच्च स्तरीय जांच करने की मांग प्रशासन से किया। माले नेता किरण देव यादव ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि एवं आश्रितों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त किया है। इधर, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार ने सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त किया

ETV News 24

Leave a Comment