ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेश

एक माह से विद्युत आपूर्ति ठप आंधी में टूटे पोल

सीतापुर

अकबरपुर सीतापुर पिछले 1 महीने से विद्युत आपूर्ति बंद होने से भीषण गर्मी के चलते गांव में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ग्रामीणों का आरोप है कि पोल लगवाने के लिए पैसे की मांग हो रही है विकासखंड परसेंडी के गांव मिर्जापुर में एक माह पूर्व तेज हवाओं के चलते चार विद्युत पोल गिर गए थे ग्रामीणों ने फीडर चंदलापुर में तैनात जूनियर इंजीनियर से पोल लगवाने की मांग की थी एक माह बाद भी गांव में फूल नहीं लगवाए गए हैं इस भीषण गर्मी में विद्युत चालित उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं वहीं ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है ग्रामीण जीतू सिंह वीरेंद्र गुड्डू पप्पू नीरज संतोष आदि का आरोप है कि लाइनमैन पोल लगवाने के लिए रुपए की मांग कर रहे हैं जूनियर इंजीनियर अनिल सोनकर का कहना है कि बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है

Related posts

दलसिंहसराय गोलीकांड में उजड़ गया मोतीपुर के सोहिनदर राय का परिवार, बेटे एवं सास मरी, गोली लगी बेटी, पत्नी, साली, साढ़ू ईलाजरत

ETV News 24

मोबाइल स्क्रीन पर बच्चो के आँखों पर होगा असर

ETV News 24

रोहतास में बढा धान खरीद का लक्ष्य अब 3:30 लाख से विधान खरीदेगी सरकार

ETV News 24

Leave a Comment