ETV News 24
Other

तैलिक साहू समाज धर्मशाला भूमि पूजन सह शिलान्यास का हुआ आयोजन

अरवल/बिहार

कुर्था अरवल स्थानीय प्रखंड के बीएसएनएल टावर के समीप बृहस्पति वार को तैलिक साहू समाज धर्मशाला भूमि पूजन सह शिलान्यास का आयोजन की गई इस मौके पर इस मौके पर तैलिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम विजय साहू ने कहा कि आज के राजनीति के दौर में तैलिक साहू समाज को दरकिनार करके अपना वोट बैलेंस कर सिर्फ वोट लेने का काम करते हैं हम लोगों को राजनीतिक दल में भागीदारी नहीं मिल पा रही है हम लोग तैलिक समाज को एकजुट होने की जरूरत है जहां हम लोग तेली समाज को राजनीतिक में भागीदारी मिलेगी हम लोगों को एक होकर उसी दल में रहने की जरूरत है इस मौके पर प्रदेश नेता कंचन गुप्ता ने कहां की महिलाओं को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए शिक्षा मैं महिलाओं को अच्छी भागीदारी नहीं मिल पा रही है अभी भी महिलाओं को दरकिनार करके लोग चल रहे हैं सरकार महिलाओं को आरक्षण देने की बात करती है लेकिन अभी भी महिलाओं के प्रति सौतेला व्यवहार सरकार कर रही है वही तेली साहू समाज के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश साहू ने कहा कि तैलिक समाज को कुर्था ब्लॉक में कहीं एकजुट होकर बैठने की जगह नहीं मिल पा रही थी जो तैलिक साहू समाज एकता का परिचय देते हुए धर्मशाला बनवाने का निर्णय लिया है ताकि हर समाज के लोगों को धर्मशाला में रहने की हर सुविधा मिल सके इस मौके पर प्रदेश महिला अध्यक्ष माधुरी गुप्ता समाज साहू समाज के महामंत्री महामंत्री सिम्मी प्रसाद बिहार बिहार पिछड़ा वर्ग आयोग आयोग कंचन गुप्ता कंचन गुप्ता महिला संगठन महिला संगठन मंत्री मंत्री कंचन माला साहू समेत सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद थे।

Related posts

सड़क पर पैदल चल रही 58 वर्षीया भिखारिन को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, मौके पर हुई मौत

admin

गुप्‍त सूचना पर छापेमारी कर एक देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस के साथ एक बंदी

admin

तारेगना नदवां स्टेशनों के बीच टूटा था ट्रैक लाल गमछा दिखा दो युवकों ने रुकवा ट्रेन

admin

Leave a Comment