ETV News 24
Other

छात्र रूबरू होंगे राजगीर एवं नालंदा के अतीत से

मानिकपुर मध्य विद्यालय के छात्र गए परिभर्मन में

अरवल/बिहार

कुर्था अरवल प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय मानिकपुर के 80 छात्र-छात्राओं का दल मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण यात्रा पर राजगीर एवं पावापुरी के लिए रवाना हुआ परिभ्रमण दल का नेतृत्व नोडल शिक्षिका श्रीमती उर्मिला एवं संतोष कुमार केसरी के द्वारा किया गया परिभ्रमण दल को ग्राम पंचायत मानिकपुर के मुखिया मनोज पासवान एवं प्रधानाध्यापक राकेश कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले कई बच्चे ऐसे भी हैं जिनके अभिभावक अपने बच्चों को ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों को दिखाने में सक्षम नहीं है उन्हें इस सरकारी परिभ्रमण योजना से बच्चों के ऐतिहासिक एवं भौगोलिक महता से अवगत कराने में मदद मिलेगी बच्चे राजगीर कुंडल ग्राम स्वर्ण गुफा के साथ-साथ नालंदा के खंडहरो का भी अवलोकन कर उसका ऐतिहासिक एवं भौगोलिक महत्ता से रूबरू होंगे परिभ्रमण दल के साथ शिक्षक राजीव कुमार मिश्रा पुष्पेंद्र कुमार शिक्षिका संजू कुमारी सुधा शर्मा शमा परवीन शकुंतला कुमारी के साथ छात्रों का परिभर्मन पर निकला।

Related posts

“सुल्तानपुर डीएम व एसपी ने जनपदवासियों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील@# Etv News 24”

admin

विरोधियों पार्टियों के द्वारा सरकार के विरुद्ध, समाहरणालय गेट पर धरना- प्रदर्शन

ETV NEWS 24

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना निधि से सभी विधायक न्यूनतम 50 लाख रूपये कोरोना उन्मूलन कोष में अंषदान करेंगे- मुख्यमंत्री

admin

Leave a Comment