ETV News 24
Other

गुलाब का फुल देकर वाहन चालकों को किया जागरूक

एमवीआई ने कहा गुलाब में कांटा भी है

लखीसराय/बिहार

सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन शनिवार को कवैया थाना के पास, नगार थाना, विद्यापीठ चौक व एनएच 80 टोल गेट बालगुदर के पास डीटीओ मो सादिक जफर व एमवीआई पंकज कुमार ने शहर के विभिन्न जगहों पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया। डीटीओ ने बताया कि 25 लोगों को बिना हेलमेट पहने पर हेलमेट खरीद वाया गया वहीं सात वाहन चालकों से करीब 6500 का जुर्माना किया गया। इस दौरान आम जनता को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया करते हुए वाहन चालकों को गुलाब का फुल देकर विना हेलमेट वाले बाईक चालकों को हेलमेट खरीदवाने का कार्य किया। एमवीआई ने चार पहिया वाहन चालकों को गुलब देने के बाद कहा की गुलाब के खुबसुरती के पीछे कांटे भी है। उससे बचने के लिए सर्तकता जरूरी है। मतलब बिना सीट बेल्ट के आपको चालान भी काटा जा सकता है। उन्होंनेाताया कि यातायात नियमों के उल्लघंन पर आपको दंड नहींबल्कि गांधीगिरी अपनाकर आपकी अंतरात्मा को झकझोरा जा रहा है। ताकि आप ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करें और सुरक्षित अपने घर पहुंचे। इसको लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी आपको गुलाब का फूल देकर लोगों का जागरूक किया। 31वां जिला सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने को लेकर उन्होंने कहा कि लोग यातायात नियमों का खुद से पालन करें, जिला समाहरणालय सहित अन्य जगहोंपरौनर पोस्टर के लगाकर भी लोगों को जागरूक करने काप्रयास किया गया। जागरूकता अभियान में कई पुलिस कर्मी भी शामिल थे।

Related posts

सीयूएसबी में मनाया गया अंतर्राष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस

admin

मगही उत्थान कला परिषद् मसौढ़ी के तत्वावधान में कवि सम्मेलन

admin

गबन मामले में उग्रसेनपुर के प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज

ETV NEWS 24

Leave a Comment