करगहर /सासाराम /बिहार
करगहर —-राशि निकासी के बावजूद स्कूल में शौचालय व भवन नहीं बनाने वाले करगहर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उग्रसेनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल तिवारी पर गबन की प्राथमिकी करगहर थाने में बीईओ सच्चिदानंद साह ने दर्ज कर राशि वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस दाखिल किया है। इसे ले डीईओ प्रेमचंद ने करगहर बीईओ को पत्र भेज कार्रवाई प्रतिवेदन की मांग की थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह पत्र डीएम पंकज दीक्षित के निर्देश के बाद अपने बीईओ को भेजा था।
बीईओ को भेजे पत्र में डीईओ प्रेमचंद्र ने कहा है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उग्रसेनपुर में विद्यालय व शौचालय निर्माण के लिए लगभग 11.60 लाख रुपये स्वीकृत करते हुए राशि मुहैया कराई गई थी। जिसमें तकरीबन 5.83 लाख रुपये का कार्य कराया गया है। शेष राशि का वर्तमान अनुसूची दर के आधार पर 8.58 लाख रूपये का कुछ भी पता नहीं है। इसे ले 30 नवंबर 2015, सात अक्टूबर 2016 व 26 जुलाई 2017 को पत्र भेज संबंधित प्रधानाध्यापक के विरूद्ध राशि गबन की प्राथमिकी व राशि वसूली करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन आज तक विभागीय पत्र के आलोक में दोषी प्रभारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, वही डीईओ ने कहा कि निर्देश पर अमल नहीं करने की स्थिति में अधिकारीयों पर नियमसंगत कार्रवाई भी की जाएगी।