ETV News 24
Other

अगले सप्ताह चालू हो जाएगा कर्मनाशा पुल पर आवागमन

रोहतास/बिहार

कर्मनाशा पुल पर आवागमन को सुचारू रूप से चालू करने के लिए पक्के पुल के उत्तरी लेन पर गिट्टी डालने का काम मंगलवार को शुरू हो गया। वहीं दक्षिणी लेन पर पाइप बिछाकर बोरियों में बालू और मिट्टी भरकर उसे समतल किया जा रहा है। उम्मीद है कि उत्तरी लेन इसी सप्ताह चालू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 28 दिसंबर से पक्के पुल से आवागमन ठप है और नदी पाइप डालकर 29 दिसंबर से डायवर्जन पुल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार तक पुल के उत्तरी लेन के पुल कार्य लगभग 80 प्रतिशत कर लिया गया है। उस पर गिट्टी-मिट्टी डालकर रोलर से समतल करने का कार्य चल रहा है। पुल के किनारे मिट्टी भरकर किनारे रखा जा रहा है जिससे मिट्टी खिसके नहीं। वहीं दक्षिण तरफ नदी में पूरी पाइप बिछा ली गई है।

Related posts

बेतिया जिला की खास खबरें,25/12/2019

admin

बेलवन ठाकुरबाड़ी के महंथ रामचंद्र दास का निधन

admin

डीएम-एसपी ने खनन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment